क्रिकेट को शुरु से ही बल्लेबाजों का खेल माना जाता है और इस खेल ने दुनिया को कई सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज दिए हैं। अगर क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की बात की जाए तो उसमें सर विवियन रिचर्ड्स, सुनील गावस्कर, जावेद मियादाद, रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा सनथ जयसूर्या जैसे खिलाड़ियों का जिक्र किया जाएगा।
ये बल्लेबाज पूरी दुनिया में अपनी बल्लेबाजी के लिए ही मशहूर हैं और इन्होंने कई मैच अपनी बल्लेबाजी से जिताऐं हैं। लेकिन कई मर्तबा बल्लेबाजी से ज्यादा गेंदबाजी कमाल कर जाती है और गेंदबाज ही अपनी टीम के लिए संकट मोचन बन जाता है। आज हम आपको एक ऐसे मैच के बारे में बताने जआ रहे हैं जहां पर टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से ही धराशायी हो गई।
इस टीम की बल्लेबाजी हुई पूरी तरह से फेल
आज हम आपको जिस मैच के बारे में बताने जा रहे हैं वो मैच महिला क्रिकेट में साल 2008 में खेला गया था। यह मैच आईसीसी वर्ल्डकप क्वालिफ़ाइंग सीरीज के अंतर्गत बरमूडा वुमन और साउथ अफ्रीका वुमन के दरमियान खेला गया था। इस मैच में बरमूडा की टीम बुरी तरह से चोक कर गई और पूरी पारी महज 13 रनों पर ही सिमट गई। आश्चर्य कई बात यह थी कि, इसमें से सिर्फ 3 बल्लेबाजों ने ही अपना खाता खोला था और इसके अलावा अन्य सभी खिलाड़ी बिना खाता खोले ही आउट हो गए और 10 रन एक्स्ट्रा के तौर पर मिले थे।
4 गेदों में दक्षिण अफ्रीका ने जीता मैच
13 रनों के लक्ष्य को देखकर जब दक्षिण अफ्रीका की टीम इस मैच में बल्लेबाजी के लिए उतरी तो टीम ने इस टोटल को महज 4 गेदों में ही हासिल कर लिया। इस मैच को देखने के बाद कहीं न कहीं ये ख्याल आता है कि, जब गेंदबाजी सटीक लाइन लेंथ पर हो तो बल्लेबाज अपने आप ही घुटने टेकने में मजबूर हो जाते हैं। इस मैच को सभी क्रिकेट प्रेमी कम स्कोर की वजह से अक्सर ही याद करते हुए दिखाई देते हैं।
ये खिलाड़ी बनी जीत की हीरो
अगर बात करें बरमूडा और दक्षिण अफ्रीका के दरमियान खेले गए मैच की तो इस मैच की हीरो बनी थी दक्षिण अफ्रीका की ऑफ स्पिन गेंदबाज सुनेटे लौबसर। इस मैच में सुनेटे लौबसर ने 3 रन लुटाते हुए 6 अहम विकेट अपने नाम किए थे। अगर सुनेटे लौबसर के ओडीआई करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने करियर में खेले गए 60 मैचों में 80 विकेट लिया है।
इसे भी पढ़ें – ‘6,6,6,6,6,6…,’ 15 छक्के-7 चौके, श्रेयस अय्यर ने खेली बावली पारी, इस टीम के खिलाफ टी20 में जड़ डाला तूफानी शतक