जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah): साल 2024 ख़त्म होने वाला है और इस साल का आखिरी मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस साल कई रिकार्ड्स बने हैं और कई रिकॉर्ड टूटे है. इस साल कई नए खिलाड़ियों को मौका मिला है है और उन्होंने इस साल अच्छा प्रदर्शन करके दुनिया में अपना नाम बनाया है. इस आर्टिकल में हम इस साल की टेस्ट की बेस्ट प्लेइंग इलेवन के बारे में जानेंगे जिन्होंने इस साल भी अच्छा प्रदर्शन करके इस टीम में जगह बनायीं है.
Jasprit Bumrah बनें बेस्ट प्लेइंग एलेवन के कप्तान
यशस्वी जायसवाल- यशस्वी जायसवाल ने पिछले साल टेस्ट में डेब्यू किया था. जिसके बाद से उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. इस साल भी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन किया है. जायसवाल ने इस साल 15 टेस्ट मैच खेले है जिनकी 28 पारियों में 53.61 की औसत से 1394 रन बनाये है. जिसमें उन्होंने 3 शतक और 8 अर्धशतक लगाए है.
बेन डकेट- बेन डकेट ने भी इस साल बहुत बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने इस साल 17 टेस्ट मैचों की 32 पारियों में 37.06 की औसत से 1149 रन बनाये है. जिसमें उन्होंने अभी तक 2 शतक और 6 अर्धशतक बनाए है.
केन विलियम्सन- केन विलियम्सन इस साल काफी चोटिल रहे है लेकिन फिर भी उन्होंने इस साल कुछ मैचों में बहुत शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने इस साल 9 टेस्ट मैचों की 18 पारियों में 59.58 की औसत से 1013 रन बनाये है.
जो रुट- जो रुट पिछले कुछ सालों से बहुत ही बेहतरीन फॉर्म में है और वो लगातार रनों का अम्बर लगा रहे है. इस साल भी कुछ नहीं बदला है और इस साल भी उन्होंने ढेर सारे रन बनाये है. इस साल उन्होंने 17 टेस्ट मैचों में 56 की औसत से 1556 रन बनाये है.
हैरी ब्रूक- हैरी ब्रूक की भी कमाल की फॉर्म जारी है. उन्होंने इस साल 12 टेस्ट मैच खेले है जिसमें उन्होंने 55 की औसत से 1100 रन बनाये है.
कमिंडू मेंडिस- मेंडिस का ये साल बहुत कमाल का गया है. इस साल उनके आंकड़ें काफी हैरान करने वाले है. उन्होंने इस साल अभी तक 9 टेस्ट मैच खेले है जिनकी 16 पारियों में 74.92 की औसत से 1049 रन बनाये है.
मोहम्मद रिज़वान- मोहम्मद रिज़वान के लिए भी ये साल काफी अच्छा घटा है उन्होंने इस साल ग्लव्स और बल्ले के साथ सबको प्रभावित किया है. उन्होंने इस साल 7 टेस्ट मैच खेले है जिनकी 12 पारियों में 48.72 की औसत से 536 रन बनाये है.
रविंद्र जडेजा- रविंद्र जडेजा का ये साल गेंद और बल्ले के साथ काफी अच्छा गया है. उन्होंने इस साल अब तक 12 टेस्ट मैचों की 17 पारियों में 30.88 की औसत से 525 रन बनाये है. और गेंदबाजी से उन्होंने 20 पारियों में 45 की औसत स 47 विकेट लिए है.
गस एटकिंसन- गस एटकिंसन ने अपनी गेंदबाजी में काफी सुधार किया है जिसका नतीजा उन्हें गेंदबाजी में भी देखने को मिला है. उन्होंने इस साल 11 टेस्ट मैचों में 22 की औसत से 52 विकेट लिए है. उन्होंने बल्ले से भी कुछ अच्छी पारियां खेली है. उन्होंने 352 रन बनाये है.
जसप्रीत बुमराह- जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी के आगे बड़े से बड़ा बल्लेबाज ही चारों खाने चित्त हो रहे है. उन्होंने इस साल 12 टेस्ट मैच खेले है जिसमें उन्होंने 14 की औसत से 62 विकेट लिए है. जसप्रीत बुमराह को इस टीम का कप्तान बनाया गया है.
मैट हेनरी- मैट हेनरी का भी ये साल काफी शानदार गया है. उन्होंने इस साल 9 टेस्ट मैच खेले है जिसमें उन्होंने 19 की औसत से 48 विकेट लिए है.
साल 2024 की सर्वेश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन-
यशस्वी जायसवाल, बेन डकेट, जो रुट, हैरी ब्रूक, ट्रैविस हेड, कमिंडू मेंडिस, एलेक्स कैरी, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मैट हेनरी, गस एटकिंसन.
Also Read: इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आ रही सामने! 4 ओपनर्स 3 विकेटकीपर शामिल