बॉर्डर गावस्कर (Border Gavaskar): टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar) को बीच में छोड़कर भारत वापस आ गए है. टीम इंडिया ने अभी पर्थ में हुए पहले टेस्ट में जीत दर्ज करके इतिहास रचा है.
टीम इंडिया पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई है. जिसके बाद ही टीम इंडिया के हेड कोच गंभीर ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज छोड़ने का फैसला किया है. उनकी जगह पर इस दिग्गज को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया जा सकता है.
पारिवारिक कारणों की वजह से गंभीर ने छोड़ी Border Gavaskar
आपको बता दें कि, गौतम गंभीर पारिवारिक कारणों की वजह से बॉर्डर गावस्कर सीरीज छोड़कर वापस भारत आ गए है. गंभीर एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले वापस ऑस्ट्रेलिया पहुँच सकते है. गंभीर की गैरमौजूदगी में अभिषेक नायर टीम इंडिया के हेड कोच की भूमिका निभा सकते है. टीम इंडिया को 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक प्राइम मिनिस्टर एलेवेन के साथ तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेलना है.
Border Gavaskar के पहले गंभीर की कोचिंग पर उठे थे सवाल
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घर में मिली करारी हार के बाद गौतम गंभीर पर बहुत सवाल उठाये जा रहे थे और उन्हें टेस्ट फॉर्मेट में कोचिंग पद से हटाने की बात की जा रही थी लेकिन टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट जीतकर ये बता दिया है कि गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया बिल्कुल सही दिशा में जा रही है.
गंभीर की गैरमौजूदगी में अभिषेक नायर हो सकते है हेड कोच
इस प्रैक्टिस मैच के दौरान अभिषेक नायर हेड कोच की भूमिका निभा सकते है. अभिषेक नायर इस समय टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच है. एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया में कई बदलाव देखने को मिल सकते है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी ऑस्ट्रेलिया पहुँच चुके है और वो दूसरे टेस्ट मैच में टीम में खेलते हुए दिख सकते है.
टीम इंडिया को एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले कई बड़े निर्णय लेने पड़ सकते है. पहले टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी करने वाले राहुल को रोहित की वापसी के बाद ओपनिंग का स्थान छोड़ना पड़ सकता है. उनको टीम में किस नंबर पर मौका दिया जाये ये एक बड़ा सवाल भारतीय टीम के सामने खड़ा हो गया है.