BGT: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के संस्करण की शुरुआत 22 नवंबर से होने वाली है. 22 नवंबर से शुरू होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर भारतीय क्रिकेट समर्थक समेत ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट समर्थकों के बीच में काफी उत्साह है.
ऐसे में आज हम आपको 7 ऐसे दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले है जिनके लिए यह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) उनके इंटरनेशनल करियर की आखिरी हो सकती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इन 7 खिलाड़ियों में 4 खिलाड़ी भारतीय टीम है वहीं 3 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम के भी मौजूद है.
इन 4 भारतीय खिलाड़ियों के लिए हो सकता है BGT का आखिरी एडिशन
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के एडिशन की शुरुआत 22 नवंबर से होने जा रही है लेकिन देखा जाए तो इंडियन क्रिकेट टीम जल्द ही बदलाव के दौड़ में जाने वाली है. ऐसे में यह लगभग तय है कि रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए यह उनके अपने- अपने इंटरनेशनल करियर की आखिरी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी साबित हो सकती है.
Head Curator on pitch conditions for first Test.
“This is Perth, I am setting ourselves up for a really good pace, really good bounce & really good Carry.
In a perfect world, I want to emulate last year”.#BorderGavaskarTrophy #TeamIndia#Pushpa2TheRuleTrailer pic.twitter.com/uQWxLlQ6e2
— anand jha (@anandjha999936) November 12, 2024
इन 3 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए यह हो सकती है आखिरी BGT सीरीज
22 नवंबर से 7 जनवरी के बीच में होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) की बात करें तो यह सीरीज न केवल कुछ भारतीय खिलाड़ी बल्कि ऑस्ट्रेलिया के भी 3 खिलाड़ियों के लिए आखिरी साबित हो सकती है. उन 3 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के रूप में स्टीवन स्मिथ (Steven Smith), मिचेल स्टार्क और नैथन ल्यॉन (Nathan Lyon) का नाम शामिल हो सकता है. ऐसे में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का यह एडिशन रोमांचक होने के साथ- साथ ऐतिहासिक भी साबित हो सकता है.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पूरा शेड्यूल
22 नवंबर 2024, पहला टेस्ट, पर्थ
06 दिसम्बर 2024, दूसरा टेस्ट, एडिलेड
14 दिसम्बर 2024, तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26 दिसम्बर 2024, चौथा टेस्ट, मेलबर्न
03 जनवरी 2025, पांचवां टेस्ट, सिडनी
यह भी पढ़े: रणजी खेलने लायक नहीं रहा ये भारतीय खिलाड़ी, लेकिन कुछ फैंस अब भी मान रहे सबसे अहम क्रिकेटर