पूर्व भारतीय खिलाड़ी एमएस धोनी (MS Dhoni) इस समय असम के गुवाहाटी मैदान में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल के 11वें मुकाबले में हिस्सा ले रहे हैं। एमएस धोनी इस सत्र का तीसरा मुकाबला खेल रहे हैं और इस टूर्नामेंट में विकेटकीपिंग के अलावा धोनी ने कुछ खास किया भी नहीं है।
एमएस धोनी (MS Dhoni) पिछले मुकाबले में नंबर 9 पर बल्लेबाजी के लिए आए थे और इस दौरान इन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। अब राजस्थान के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले के शुरू होने के कुछ मिनट पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह ने भी इन्हें फटकार लगाई है।
MS Dhoni को भज्जी ने दी सलाह

पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह इस समय आईपीएल में कमेंट्री कर रहे हैं और बतौर कमेंटेटर इनके खास अंदाज को सभी के द्वारा पसंद किया जाता है। चेन्नई और राजस्थान के दरमियान खेले गए मुकाबले के शुरु होने के पहले भज्जी ने एमएस धोनी (MS Dhoni) को उनके करियर से जुड़ी हुई एक खास सलाह दी। भज्जी ने कमेंट्री करते हुए हुए कहा कि, अब करियर को समाप्त करने का समय आ गया है और ये बयान तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
भज्जी ने MS Dhoni को कहा खेलना बंद करो
मैच शुरू होने के पहले जब एमएस धोनी (MS Dhoni) अभ्यास कर रहे थे तो हरभजन सिंह ने कहा कि, अगर आपको यह लग रहा है कि, आपकी फिटनेस सही नहीं है तो आपको खेलना बंद कर देना चाहिए। अगर आपके घुटने सही नहीं हैं तो आप लंबे समय तक मैदान में टिक नहीं पाते हैं और ऐसे में टीम के ऊपर अतिरिक्त दवाब बन जाता है। हरभजन सिंह का यह बयान तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
Pre match show me dhoni ki le rahe hain presenters including harbhajan singh kyuki wo upar batting karne nahi aate
Ghutna theek nahi hai to mat khelo
— Nirमु (@sena_parmukh) March 30, 2025
चेन्नई कर रही है टॉस जीतकर फील्डिंग
राजस्थान के खिलाफ गुवाहाटी के मैदान में खेले जा रहे मुकाबले में चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर फेल गेंदबाजी करने का फैसला किया। इन्होंने अपनी प्लेइंग 11 में 2 बड़े बदलाव किए हैं। सैम करन की जगह पर इन्होंने जेमी ओवर्टन को मौका दिया है तो वहीं शिवम दुबे की जगह पर विजय शंकर को मौका दिया गया है।
इसे भी पढ़ें – अक्षर पटेल के ये 4 नायब हीरे पैट कमिंस की टीम के लिए बने काल, वाइजैग में दिल्ली कैपिटल्स ने गाड़ा झंडा, 7 विकेट से मिली जीत