Ranji Trophy
Ranji Trophy

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) को भारतीय क्रिकेट का प्रवेश द्वारा कहा जाता है और ऐसा माना जाता है कि, जो भी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाता है उसे टीम इंडिया में जगह मिल सकती है। इसका ताजा उदाहरण है सरफराज खान का भारतीय टीम में चयन, लगातार कई सालों तक रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन खेल दिखाने के बाद इन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया था।

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में कई दिग्गज बल्लेबाजों ने हिस्सा लिया है और सभी बल्लेबाजों ने इस टूर्नामेंट में अपने नाम का परचम लहराया है। आज हम आपको एक ऐसे बल्लेबाज के बारे में बताएंगे जिसने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में आजादी के ठीक रनों का अंबार लगा दिया था।

Ranji Trophy में इस बल्लेबाज ने बनाया रनों का पहाड़

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में जब भी शानदार बल्लेबाजी की बात होगी तो उसमें रणजी ट्रॉफी 1948 (Ranji Trophy 1948) में महाराष्ट्र के बल्लेबाज भाऊ साहब निंबाल्कर के द्वारा खेली गई 443 रनों की पारी का जिक्र जरूर किया जाएगा। भाऊ साहब निंबाल्कर ने 1948 में महाराष्ट्र की तरफ से कठियावाड के खिलाफ खेलते हुए 49 चौकों और एक छक्के की मदद से 443 रन बनाए थे। भाऊ साहब निंबाल्कर के द्वारा खेली गई यह पारी रणजी क्रिकेट इतिहास की सर्वश्रेष्ठ पारी है।

यहाँ देखें स्कोरकार्ड – https://www.espncricinfo.com/series/ranji-trophy-1948-49-545428/maharashtra-vs-kathiawar-266830/full-scorecard

इस प्रकार रहा मैच का हाल

अगर बात करें साल 1948 के रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र और कठियावाड़ के दरमियान खेले गए मैच की तो इस मैच में कठियावाड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कठियावाड की टीम ने 76.1 ओवरों में सिर्फ 238 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी महाराष्ट्र की टीम ने इस मैच में 4 विकेट खोकर 826 रन बनाए और यह मैच ड्रॉ घोषित किया। इस मैच में महाराष्ट्र की तरफ से भाऊ साहब निंबाल्कर ने 443 रनों की पारी खेली थी।

इस प्रकार का रहा करियर

अगर बात करें महाराष्ट्र के ऑलराउंडर भाऊ साहब निंबाल्कर के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने करियर में खेले गए 80 मैचों की 118 पारियों में 47.93 की औसत से 4811 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 12 शतकीय और 22 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 80 मैचों में 58 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषित! 180 के स्ट्राइक रेट से खेलने वाले 4 बल्लेबाजों को मौका 

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...