Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Chahal की EX Wife के साथ Bhojpuri superstar अभिनेता ने किया जमकर फ्लर्ट, तो Dhanashree ने कहा- करने दो…’,

Bhojpuri superstar actor flirted fiercely with Chahal's ex-wife, then Dhanashree said - let it...',

Yuzvendra Chahal – पाठकों ! रियलिटी शो की दुनिया में इन दिनों एक नया धमाका हो रहा है। दरअसल, बिज़नेसमैन और शार्क टैंक इंडिया के जज रह चुके अशनीर ग्रोवर का शो राइज एंड फॉल इन दिनों सुर्खियों में है। आपको बता दे इस शो को पूरी तरह बिग बॉस के तर्ज पर बनाया गया है, जहां सेलिब्रिटीज़ को एक ही घर में रखकर अलग-अलग टास्क कराए जाते हैं। साथ ही शो का फॉर्मेट मज़ेदार है और इसमें ड्रामा भी खूब देखने को मिल रहा है।

और तो और इसी शो में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा (Dhanashree) भी बतौर कंटेस्टेंट शामिल हैं। लेकिन हाल ही में इसी शो के एक एपिसोड ने अचानक माहौल गर्म कर दिया, जब क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की एक्स वाइफ धनश्री ने पवन सिंह के नेचर पर खुलकर टिप्पणी की। तो क्या है ये पूरा मामला आइए विस्तार से जानते है। 

धनश्री ने पवन सिंह पर क्या कहा

Chahal की EX Wife के साथ Bhojpuri superstar अभिनेता ने किया जमकर फ्लर्ट, तो Dhanashree ने कहा- करने दो...', 1 दरअसल, शो राइज एंड फॉल में पवन सिंह अपने वन लाइनर्स और ठंडे स्वभाव से सबको प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन, उनकी चुप्पी और सीमित बातचीत कई कंटेस्टेंट्स को खटक रही है। इसके अलावा हाल ही में एक एपिसोड में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा और कंटेस्टेंट अरबाज पटेल के बीच बातचीत हुई। इसी दौरान अरबाज ने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की एक्स वाइफ धनश्री को कहा कि उन्हें पवन से थोड़ी दूरी बनानी चाहिए।

Also Read – बेन कटिंग ने चुनी अपनी ऑल‑टाइम प्लेइंग XI, एमएस धोनी को बनाया टीम का कप्तान

इस पर क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की एक्स वाइफ धनश्री ने हामी भरते हुए कहा कि “हां, मैं दूरी बना रही हूं। मुझे भी कुछ चीजें अजीब लगीं और वो बहुत ज्यादा फ्लर्ट भी करते हैं। मुझे पवन सिंह का ये नेचर थोड़ा समझ नहीं आ रहा और मैं उनसे या उनके ऐसे नेचर से दूर ही रहूं तो अच्छा है।”

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की एक्स वाइफ धनश्री के इस बयान ने पवन सिंह के फैंस को चौंका दिया। वहीं फैंस का कहना है कि पवन शो में अब तक ज्यादा बोले ही नहीं हैं, तो ऐसे में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की एक्स वाइफ धनश्री ने ये राय किस आधार पर बनाई, यह सवाल उठना लाज़मी है।

आकृति नेगी के साथ बढ़ती नजदीकियां

हालांकि क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की एक्स वाइफ धनश्री ने पवन सिंह पर फ्लर्टिंग का आरोप लगाया हो, लेकिन शो में पवन का कंफर्ट जोन किसी और के साथ बनता दिख रहा है। साथ ही राइज एंड फॉल में कंटेस्टेंट आकृति नेगी के साथ उनकी बॉन्डिंग साफ नज़र आ रही है।

क्यूंकि एक एपिसोड में जब दोनों एक टास्क जीतते हैं, तो खुशी के मारे आकृति नेगी उन्हें “आई लव यू” बोल देती हैं। पवन भी मुस्कुराते हुए जवाब में “आई लव यू टू बेटा” कहते हैं। लिहाज़ा, यह पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वहीं, शो के शुरुआती एपिसोड में पवन ने आकृति के साथ फिल्म करने की इच्छा भी जताई थी।

पवन की रणनीति – चुप्पी ही है हथियार

इसके अलावा शो में पवन सिंह की परफॉर्मेंस अब तक काफी दिलचस्प रही है। वह ज्यादा नहीं बोलते, हालांकि उनका मानना है कि उनकी यही चुप्पी टीआरपी बढ़ाएगी। पवन ने एक बातचीत में कहा था कि, “कम बोलना ही मेरी ताकत है और यही मुझे लोगों से अलग बनाता है।” जबकि क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की एक्स वाइफ धनश्री इसके बिलकुल उलट है। 

विवाद और रोमांच का तड़का

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की एक्स वाइफ धनश्री और पवन सिंह के बीच की यह बहस शो के लिए मसालेदार कंटेंट साबित हो रही है। एक ओर क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की एक्स वाइफ धनश्री का आरोप है कि पवन ज़रूरत से ज्यादा फ्लर्ट करते हैं, वहीं दूसरी ओर पवन सिंह का शांत स्वभाव और आकृति नेगी के साथ उनकी नजदीकियां अलग ही कहानी बयां कर रही हैं। 

ऐसे में अब आगे देखने वाली बात होगी कि पवन इस मुद्दे पर खुलकर क्या कहते हैं और शो में उनकी रणनीति कितनी कारगर साबित होती है।

Also Read – IND vs PAK, HEAD TO HEAD RECORD: कागजों में किसका पलड़ा भारी? जानें अब तक दोनों टीमों का एक-दुसरे के खिलाफ रिकॉर्ड

FAQs

‘राइज एंड फॉल’ में धनश्री ने पवन सिंह को लेकर क्या कहा?
धनश्री ने कहा कि पवन सिंह बहुत ज्यादा फ्लर्ट करते हैं और उनके इस नेचर से वह दूरी बनाए रखना चाहती हैं।
पवन सिंह की किस कंटेस्टेंट के साथ नजदीकियां बढ़ रही हैं?
पवन सिंह शो की कंटेस्टेंट आकृति नेगी के साथ कंफर्टेबल दिख रहे हैं। एक टास्क जीतने के बाद आकृति ने उन्हें आई लव यू कहा था, जिसका जवाब पवन ने मुस्कुराकर दिया।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!