IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अबतक एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए अपनी टीम कई तगड़े खिलाड़ियों को शामिल किया है। जिसके चलते आरसीबी इस बार चैंपियन बनने की दावेदार मानी जा रही है।
आईपीएल 2025 में आरसीबी मैनजमेंट ने मेगा ऑक्शन में कुछ अच्छे खिलाड़ियों को खरीदा है। जिसके चलते पूरी टीम संतुलित लग रही है। आईपीएल 2025 (IPL 2025) में आरसीबी टीम की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है। आज हम इस पर चर्चा करेंगे और जानेंगे की कौन टीम की कप्तानी कर सकता है और कोहली के साथ ओपनिंग बल्लेबाजी करता कौन दिख सकता है।
IPL 2025 में भुवी बन सकते हैं कप्तान
आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB ) टीम की कप्तानी टीम इंडिया के सीनियर गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को सौंपी जा सकती है। क्योंकि, भुवी को आरसीबी ने 10.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है।
जिसके चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि, टीम मैनजमेंट गेंदबाजी के साथ-साथ कप्तानी की भार भी भुवनेश्वर के कंधो पर ही डाल सकती है। भुवनेश्वर कुमार को कप्तानी करने का अनुभव है और उन्होंने सनराजइर्स हैदराबाद टीम की कप्तानी पहले करि है। जिसके चलते कप्तान बनने की पहली पसंद भुवी ही माने जा रहें हैं।
कोहली के साथ साल्ट कर सकते हैं ओपनिंग
बता दें कि, आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी ने अपने स्क्वाड से महज 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया। जिसमें विराट कोहली का भी नाम शामिल है। जबकि अब ऑक्शन के बाद आरसीबी की प्लेइंग 11 एकदम साफ नजर आ रही है।
जबकि इस बार आईपीएल में विराट कोहली को इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट के रूप में एक नया साथी मिलेगा। जबकि इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार के अलावा तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी यश दयाल और जोश हेज़लवुड के हाथों में रहेगी।
IPL 2025 के लिए RCB टीम की संभावित प्लेइंग 11
विराट कोहली, फिल साल्ट (विकेटकीपर), देवदत्त पड्डिकल, रजत पाटीदार, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेज़लवुड।