इस वक्त क्रिकेट फैंस IPL के मजेदार मुकाबलों का लुत्फ उठा रहे हैं। IPL खत्म होने के बाद से ही टीम इंडिया(Team India) का शेड्यूल पैक्ड है। जून के महीने में भारत को इंग्लैंड(England) दौरे पर जाना है जहां मेजबान टीम और भारत के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज पर लंबे गैप के बाद भुवनेश्वर कुमार और इशांत शर्मा की वापसी हो सकती है। ऐसे में चलिए जानते हैं कैसी हो सकती है इंग्लैंड(England) दौरे
पर भारत की संभावित 17 सदस्यीय टीम।
England दौरे पर इशांत शर्मा की हो सकती है वापसी

जून में भारत को इंग्लैंड (England)का दौरा करना है जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। जिसके लिए जल्द ही सेलेक्शन कमेटी टीम इंडिया के लिए प्लेयर्स का चयन करेगी। ऐसी संभावना है कि इस बार टीम इंडिया में तेज गेंदबाजों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। ऐसे में इशांत शर्मा की वापसी की संभावना काफी तेज हो गई है। इशांत शर्मा लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। इशांत शर्मा ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 25 नवंबर, 2021 को ग्रीन पार्क, कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।
आईपीएल में गुजरात के लिए खेल रहे हैं इशांत शर्मा
ईशांत शर्मा आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटन्स (GT) टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने अब तक 3 मैच खेले हैं और 1 विकेट हासिल किए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 6 अप्रैल, 2025 को हुए मैच में ईशांत शर्मा काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 53 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। इस मैच के दौरान आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए उन पर मैच फीस का 25% जुर्माना भी लगाया गया है।
भुवनेश्वर कुमार की भी होगी वापसी
इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की वापसी की भी संभावना है। बता दें कि भुवनेश्वर कुमार काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। भुवनेश्वर कुमार ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 24 जनवरी 2018 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। ऐसे में टीम को गति देने के लिए उनकी वापसी हो सकती है। उनकी वापसी से टीम की गेंदबाजी लाइनअप को काफी मजबूती मिल सकती है।
England दौरे के लिए टीम इंडिया की संभावित 17 सदस्यीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, सरफ़राज़ खान, रविंद्र जडेजा, तनुष कोटियान, नितीश रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, भुवनेश्वर कुमार और इशांत शर्मा
डिस्क्लेमर: इंग्लैंड दौरे के लिए अजीत अगरकर की अगुवाई में अब तक किसी भी टीम स्क्वॉड का चयन नहीं हुआ है। ऐसे में हमने ऊपर जिस टीम स्क्वॉड का चयन किया है वो केवल अनुमान पर आधारित है।
ये भी पढ़ें: Bangladesh T20 Series से Abhishek Sharma ड्रॉप! 14 साल का ये विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज करेगा रिप्लेस