Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) मौजूदा समय में आराम कर रहे हैं। जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में टीम इंडिया के लिए T20 वर्ल्ड कप 2024 में भाग लिया था और बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर इन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड दिया गया था। पिछले कुछ समय से जिस पर जसप्रीत बुमराह अकेले ही गेंदबाजी करते हुए दिखाई देते हैं। जसप्रीत बुमराह की जोड़ी टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ अच्छी जमती थी। लेकिन इसके पहले भी उनका एक बेहतरीन जोड़ीदार था जो अब भारतीय टीम से बाहर है।

Jasprit Bumrah के जोड़ीदार है ये गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह के बुजुर्ग जोड़ीदार का हो ही गया संन्यास, कोच गंभीर ने फेयरवेल मैच लायक भी नहीं समझा 1

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) एक ओर से रन बचाने में सक्षम रहते हैं लेकिन दूसरे और से कई मर्तबा रन निकल जाते हैं। इसी वजह से सोशल मीडिया पर कई मर्तबा या डिबेट होती है कि अगर भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह के जोड़ीदार भुवनेश्वर कुमार भारतीय टीम का हिस्सा होती तो दोनों ही तरफ से रन नहीं निकलते। लेकिन मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें बहुत पहले ही भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। अब तो कहा जा रहा है कि, इन्हें टीम में दोबारा जगह मिलना मुश्किल लग रहा है।

इस वजह से नहीं मिल रही है भुवनेश्वर को जगह

टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भारतीय टीम के लिए आखिरी मर्तबा साल 2022 में खेला था और इसके बाद से इन्हें ड्रॉप कर दिया गया। भुवनेश्वर कुमार के बारे में यह कहा जा रहा है कि, ये अक्सर ही इंजर्ड रहते थे और इसके अलावा भी ये समय के साथ अपनी गेंदबाजी में बदलाव नहीं कर पाए और इसी वजह से इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया था। अगर इन्होंने कुछ बदलाव कर दिया होता तो ये आज भारतीय टीम के लिए खेल रहे होते।

कुछ इस प्रकार है करियर

अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेले गए 21 टेस्ट मैचों में 63 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं ओडीआई में इन्होंने टीम इंडिया के लिए 121 मैचों में 141 विकेट अपने नाम किए हैं, जबकि टी20 में इन्होंने 87 मैचों की 86 पारियों में 90 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – देश से ऊपर पैसों को रखने वाले इस भारतीय खिलाड़ी को मिला धोखा, अमेरिका वालों ने जगह देने से साफ़ किया मना

Advertisment
Advertisment

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...