Bhuvneshwar Kumar : भारतीय टीम के शानदार स्पिन गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar ) लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। टीम इंडिया (Team India) की सेलेक्शन कमेटी भुवनेश्वर को लगातार नजरअंदाज कर रही है। जिस कारण भुवनेश्वर बहुत निराश हैं। भुवी को आखिरी बार साल 2022 में टीम के लिए खेलते देखे गया था। लगातार नजरअंदाज होने के बाद यह खबर आ रही है कि भुवनेश्वर दूसरी टीम के साथ जुड़ सकते हैं।
Bhuvneshwar को किया गया नजरअंदाज
भुवनेश्वर कुमार टीम में बाहर होने बावजूद सुर्खियों में बने रहते हैं। वह भले ही टीम इंडिया में ना हो लेकिन उनकी चर्चा मीडिया में होती ही रहती है। बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने भुवनेश्वर को लगातार टीम से बाहर रखा है और इसके साथ ही उन्हें बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा सालाना अनुबंध से भी बाहर कर दिया गया है। वह पिछले दो सालों से सालाना कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा नहीं है। जिस कारण वह केवल आईपीएल खेलते नजर आते हैं। जिसके बाद भुवी टीम से नाता तोड़ दूसरी टीम में जा सकते हैं।
थाम सकते हैं अमेरिका का दामन
अगर इसी तरह भुवी को नजरअंदाज किया गया तो वह भी टीम से दूरी बना लेंगे। बता दें कि भुवनेश्वर को लेकर लगातार यह खबर आ रही है कि वह इंडिया को अब दूसरी टीम का दामन थाम सकते हैं। यह रिपोर्ट्स आ रही हैं कि भुवनेश्वर टीम इंडिया से संन्यास लेकर अमेरिका की क्रिकेट टीम में शामिल हो सकते हैं।
ऐसे है इंटरनेशल आंकड़ें
अगर भुवनेश्वर के इंटरनेशन क्रिकेट करियर की बात करें तो वह बेहद शानदार रहा है। उन्होंने क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। भुवनेश्वर ने अपने टेस्ट करियर में 21 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2.94 की इकॉनमी से 63 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं वनडे क्रिकेट में उन्होंने 121 मैच खेले हैं जिसमें 5.08 की इकॉनमी रेट से 141 विकेट लिए हैं। वहीं अगर टी20 मुकाबलों की बात करें तो उन्होंने 87 मैचों में भुवी ने 6.96 की इकॉनमी रेट से 90 विकेट लिए हैं।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली नहीं करेंगे RCB की कप्तानी, केएल राहुल नहीं बल्कि ये दिग्गज बनेगा आरसीबी का नया कैप्टन