टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन स्विंग गेंदबाजों में से एक भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा लंबे समय से नजरअंदाज किया जा रहा है। इन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आखिरी मर्तबा साल 2022 में खेला था और इसके बाद से ही इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर होने के बावजूद भी भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह खबर आ रही है कि, भुवनेश्वर कुमार किसी दूसरे देश की तरफ से खेलने का फैसला कर सकते हैं। इस खबर को सुनने के बाद सभी भारतीय समर्थक बेहद ही मायूस नजर आ रहे हैं।
बीसीसीआई ने किया Bhuvneshwar Kumar को नजरअंदाज
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा दलीप ट्रॉफी 2024 की टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इसके साथ ही इन्हें बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा सालाना अनुबंध से भी बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है। ये पिछले 2 साल से एनुअल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा नहीं हैं और अब सिर्फ आईपीएल खेलते हुए दिखाई देते हैं।
Bhuvneshwar Kumar कर सकते हैं अमेरिका जाने का फैसला
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के बारे में यह खबर आ रही है कि, अगर बीसीसीआई की तरह से ही उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के द्वारा भी इन्हें नजरअंदाज किया जाता है तो फिर ये किसी दूसरे देश की तरफ से खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसी प्रबल संभावनाएं हैं कि, भुवनेश्वर कुमार भारतीय क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर अमेरिका देश की क्रिकेट टीम की तरफ से खेलने का फैसला कर सकते हैं।
इस प्रकार रहा है क्रिकेट करियर
अगर बात करें भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने तीनों ही प्रारूपों में भारतीय टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाया है। भुवी ने अभी तक के करियर में खेले गए 21 टेस्ट मैचों की 37 पारियों में 26.09 की औसत से 63 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं ओडीआई की बात करें तो इन्होंने 121 मैचों की 120 पारियों में 5.08 की इकॉनमी रेट और 35.11 की औसत से 141 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं टी20 में इन्होंने 87 मैचों कि 86 पारियों में 23.10 की औसत और 6.96 की इकॉनमी रेट से 90 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – अय्यर-अग्रवाल और पराग जैसे नामी खिलाड़ियों पर भारी पड़ा ये गुमनाम बल्लेबाज, दलीप ट्रॉफी में जड़ा 122 रन का तूफानी शतक