Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) अपनी दमदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे और इन्होंने कई मर्तबा मैच के नतीजे को अपनी गेंदबाजी से बदला था। भुवनेश्वर कुमार न फिर अपनी गेंदबाजी बल्कि कई मर्तबा अपनी बल्लेबाजी से भी मैच को बदलने में सफल हुए हैं।

इन दिनों ‘स्विंग कुमार’ के नाम से मशहूर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) एक बार फिर से डोमेस्टिक क्रिकेट में खेली गई शतकीय पारी की वजह से मीडिया की सुर्खियों में आ गए हैं और इनके सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं। इस पारी के दौरान इन्होंने सभी गेंदबाजों की बहटरीन तरीके से कुटाई की थी।

Advertisment
Advertisment

Bhuvneshwar Kumar ने लगाया था शानदार शतक

6,6,6,6,6,4,4,4…. गेंद नहीं बल्कि बल्ले से भुवनेश्वर कुमार ने मचाया कोहराम, घरेलू क्रिकेट में खेली 128 रन की ऐतिहासिक पारी 1

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) प्लेइंग 11 में 9 या 10 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देते थे। साल 2012 की दलीप ट्रॉफी में इन्होंने सेंट्रल जोन की तरफ से खेलते हुए नॉर्थ जोन के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली थी। इस दौरान इन्होंने 253 गेदों का सामना करते हुए 13 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 128 रनों की पारी खेली थी।  भुवी की इस बल्लेबाजी की बदौलत ही इनकी टीम मैच को जीतने में सफल हो पाई थी।

कुछ इस प्रकार रहा मैच का हाल

अगर बात करें दलीप ट्रॉफी 2012 में सेंट्रल जोन और नॉर्थ जोन के दरमियान खेले गए मैच की तो, हैदराबाद के मैदान में खेले गए इस मैच में नॉर्थ जोन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉर्थ जोन की पहली पारी 451 रनों पर सिमट गई, इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए सेंट्रल जोन की पारी 469 रन ही बना पाई। तीसरी पारी में बल्लेबाजी के दौरान नॉर्थ जोन ने 4 विकेटों के नुकसान पर 187 रनों पर अपनी पारी घोषित कर दी है। वहीं चौथी पारी में बल्लेबाजी के दौरान सेंट्रल जोन एक विकेट के नुकसान पर 39 रन ही बना पाई और पहली पारी को आधार बनाते हुए सेंट्रल जोन को विजेता घोषित कर दिया गया।

इस प्रकार का रहा है Bhuvneshwar Kumar का करियर

अगर बात करें टीम इंडिया के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 72 फर्स्ट क्लास मैचों की 104 पारियों में 26.29 की औसत से 2445 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक शतकीय और 14 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 231 विकेट अपने नाम किए हैं।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – हाथ मलते रह गए जय शाह और नाक के नीचे से भारत के होनहार खिलाड़ी को चुरा ले गया ओमान, अब आजीवन वही से खेलेगा क्रिकेट

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...