टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। लेकिन भारतीय टीम से बाहर होने के बाद भी इन्होंने हार नहीं मानी है और इस समय से डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा लेते हैं। भुवनेश्वर कुमार घरेलू क्रिकेट में उत्तरप्रदेश की टीम का हिस्सा हैं।
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के द्वारा डोमेस्टिक क्रिकेट में खेली गई एक शानदार शतकीय पारी का जिक्र किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि, इस पारी की बदौलत ही भुवनेश्वर कुमार ने भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने में सफल हो पाए थे।
Bhuvneshwar Kumar ने खेली शानदार शतकीय पारी
टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को तो इनकी गेंदबाजी के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है लेकिन इन्होंने बल्लेबाजी के दौरान भी कई यादगार पारियां खेली हैं। एक ऐसी ही पारी इन्होंने साल 2012 के दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में सेंट्रल जोन के लिए खेलते हुए नॉर्थ जोन के खिलाफ खेली थी। इस पारी के दौरान इन्होंने 253 गेदों का सामना करते हुए 13 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 128 रनों की पारी खेली थी। इस पारी की बदौलत ही इनकी टीम मैच को बचाने में सफल हो पाई थी।
इस प्रकार रहा मुकाबले का हाल
अगर बात करें दलीप ट्रॉफी 2012 में सेंट्रल जोन और नॉर्थ जोन के दरमियान खेले गए मुकाबले की तो इस मैच में नॉर्थ जोन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉर्थ जोन की टीम 451 रन बनाए थे और इसके बाद सेंट्रल जोन ने 469 रन बनाए थे। 18 रनों की बढ़त का पीछा करने उतरी नॉर्थ जोन ने 4 विकेटों के नुकसान पर 187 रन बनाते हुए अपनी पारी घोषित कर दी। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सेंट्रल जोन ने मैच समाप्त होने तक एक विकेट के नुकसान पर 39 रन बनाए और ये मैच पहली पारी की बढ़त की वजह से सेंट्रल जोन ने अपने नाम किया।
बेहद ही शानदार हैं भुवनेश्वर के आकड़े
अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 72 फर्स्ट क्लास मैचों की 104 पारियों में 26.29 की औसत से 2445 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक शतकीय और 14 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं गेंदबाजी करते हुए इन्होंने 231 विकेट अपने नाम किए हैं।