Bhuvneshwar Kumar : चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने कई धमाकेदार प्रदर्शन किया। टीम एक अच्छे लय में दिखाई दी. टीम इंडिया ने कई बड़ी टीमों को इस मुकाबले में पानी पिलाया है. वहीं अब टीम इंडिया की नजर अगले होने वाले सभी मुकाबलों पर है. इसके लिए टीम इंडिया में कई बड़े फेरबदल देखने को मिल सकते हैं. दरअसल ऐसा माना जा रहा है कि इस टीम में अब एक धाकड़ गेंदबाज की वापसी होने जा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि टीम इंडिया में एक लंबे समय बाद भुवनेश्वर कुमार वापसी कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे होने वाली है भुवनेश्वर कुमार की वापसी.
हर्षित राणा की जगह आयेंगे Bhuvneshwar Kumar
टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अपना अगला मुकाबला इंग्लैंड के साथ खेलना है. इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को 5 टेस्ट मुकाबले खेलने हैं. इन मुकाबलों के लिए टीम इंडिया इंग्लैंड का दौरा करेगी. वहीं आपको बता दें ऐसा माना जा रहा है कि टीम इंडिया के इस दौरे पर भारत के स्विंग मास्टर भुवनेश्वर कुमार भी शामिल हो सकते हैं. खबरों की माने तो भुवनेश्वर कुमार टीम में हर्षित राणा की जगह ले सकते हैं. इस दौरे के लिए टीम में हर्षित की जगह विंग मास्टर को मौका मिलने की एक बड़ी वजह बताई जा रही है.
स्विंग के हैं मास्टर
टीम इंडिया को ये मुकाबला भारत में नहीं बल्कि इंग्लैंड जाकर खेलना है. ऐसे में इंग्लैंड में गेंद ज्यादा स्विंग करती है. और भुवनेश्वर कुमार की गेंद काफी शानदार स्विंग करती है. ऐसे में ये उम्मीद की जा रही है उन्हें इस दौरे के लिएबलिया जा सकता है. इसके साथ ही भुवनेश्वर कुमारबके पास ज्यादा अनुभव भी है.
बता दें कि भुवनेश्वर कुमार एक लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में अगर उनकी वापसी होती हैंतो ये टीम बड़ी बात होगी. भुवनेश्वर कुमार ने इंडिया के लिए कई बड़े मुकाबले खेले हैं. लेकिनकिन्ही कारणों के वजह से वो टीम इंडिया से लगातार बाहर चल रहे थे. हालांकिए महज़ एक कयास है भुवनेश्वर कुमार की वापसी होती है या नहीं ये देखने वाली बात होगी.