Bhuvneshwar Kumar: भारतीय टीम को इंग्लैंड सीरीज के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई की उड़ान भरनी है। भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सारे मैच दुबई में खेलना है। जिसके लिए जल्द ही टीम का सेलेक्शन हो सकता है। लेकिन इससे पहले भारत को तगरा झटका लग सकता है।
रिपोर्ट आ रही है कि टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चैंपिंयंस ट्रॉफी से बाहर होने की खबर आ रही है और उनकी जगह टीम में गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को एंट्री मिल सकती है। जिस
Champions Trophy से पहले चोटिल हुए बुमराह
भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी का अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को खेलना है। लेकिन इससे पहले भारतीय टीम को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने की खबर आ रही है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ BGT के आखिरी टेस्ट में बुमराह चोटिल हो गए थे। पहली पारी में वह पीठ में दर्द के कारण मैदान छोड़कर चले गए थे। उसके बाद वह दूसरी पारी के मैदान पर वापस नहीं लौटे। जिसके बाद से उनके चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने की खबर आ रही है।
Bhuvneshwar Kumar की हो सकती है एंट्री
बता दें भारत के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अगर किसी भी स्थिती में चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होते हैं तो उनकी जगह टीम में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की एंट्री हो सकती है। लंबे समय से बाहर चल रहे भुवनेश्वर कुमार बुमराह की गैरमौजूदगी में टीम में शामिल हो सकते हैं। बता दें भुवनेश्वर को आखिरी बार भारत के लिए साल 2022 में खेलते हुए देखा गया था।
हमेशा से रहे हैं वनडे के सफल गेंदबाज
भारतीय टीम के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भले ही लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन वह हमेशा से वनडे क्रिकेट के शानदार गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट में हमेशा अपनी छाप छोड़ी है। अगर उनके वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 121 मैच में 5.08 की इकॉनमी से 141 विकेट लिए हैं। बता दें भुवनेश्वर का 2015 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन अच्छा था।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड वनडे सीरीज में जीत हासिल करते ही कप्तानी में इतिहास रच देंगे रोहित शर्मा, इतिहास में अमर कर लेंगे अपना नाम