Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,4,4,4… घरेलू क्रिकेट में भुवनेश्वर कुमार का धमाका, 8वें नंबर पर आकर 253 गेंदों में खेली करियर की सबसे बड़ी पारी

Bhuvneshwar Kumar

Bhuvneshwar Kumar: स्विंग गेंदबाजी के सरताज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) जिनका बड़े से बड़े बल्लेबाजों को खौफ रहता था। भुवनेश्वर ने अपनी गेंदबाजी से अच्छे-अच्छे बल्लेबाज को क्लिन बोल्ड किया है। उन्होंने अपनी गेंदबाजी के दम पर कई बार टीम को जीत दिलाई है। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही 3 विकेट लेकर सबको हैरत में डाल दिया था।

इतना ही नहीं भुनेश्वर केवल विकेट निकालने के लिए ही नहीं बल्कि निचले पायदान पर आकर टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाने के लिए भी जाने जाते हैं। भुवी ने कई बार भारत के लिए महत्वपूर्ण रन जोड़ टीम को एक सम्मानजन स्कोर तक पहुंचाया है।

दलीप ट्रॉफी में गरजा Bhuvneshwar Kumar का बल्ला

Bhuvneshwar Kumar

भारतीय टीम के होनहार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने अपने करियर में कई ऐसे कारनामें किए हैं जिनमें उन्होंने टीम को मुश्किल स्थिती से निकालकर जीत दिलाई है। दरअसल भुवी ने साल 2012 में हुए दलीप ट्रॉफी में खेले गए एक मुकाबले में अपनी टीम को मुसीबत से निकालते हुए टीम में सबसे ज्यादा रन बनाए थे।

उन्होंने दलीप ट्रॉफी में सेंट्रल जोन टीम के लिए खेलते हुए अपनी टीम में सबसे ज्यादा 128 रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने उस मुकाबले में 254 गेंदों में 13 चौके और 3 छक्के की मदद से 128 रन बनाए थे। इसके अलावा भी भुवी ऐसा कारनामा कर चुके हैं।

6,6,6,6,6,4,4,4… घरेलू क्रिकेट में भुवनेश्वर कुमार का धमाका, 8वें नंबर पर आकर 253 गेंदों में खेली करियर की सबसे बड़ी पारी 1

जानिए किन खिलाड़ियों ने जड़ा शतक?

इस मुकाबले में सेंट्रल जोन ही नहीं बल्कि नॉर्थ जोन के बल्लेबाजों ने भी शतक जड़ा था। नॉर्थ जोन के कप्तान और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने इस मुकाबले में शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने 200 गेंदों का सामना करते हुए 121 रन बनाए।

वहीं नॉर्थ जोन के ही बल्लेबाज युवराज सिंह ने दोहरा शतक बनाया था। युवी ने उस मैच में 33 चौके और 3 छक्के की मदद से 208 रन बनाए हैं। वहीं सेंट्रल जोन के भुवनेश्वर ने इस मुकाबले में 128 रन बनाए थे।

भुवनेश्वर का क्रिकेट करियर

भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने अपने क्रिकेट करियर में काफी मुकाबले खेले हैं और कई मुकाबले जीते भी हैं। भुवनेश्वर कुमार ने अपने क्रिकेट करियर में 21 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 63 विकेट लिए हैं। वहीं भुवी ने वनडे फॉर्मेट में 121 मुकाबले में 5.08 की औसत से 141 विकेट लिए हैं। इसके अलावा 87 मुकाबले में 6.96 की औसत में 90 विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश रवाना होने को तैयार हैं ये यंग 15 भारतीय खिलाड़ी! पड़ोसियों से खेलेंगे 3 मैचों की टी20 सीरीज

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!