बॉर्डर गावस्कर सीरीज (BGT 2024): टीम इंडिया को कुछ दिनों के अंदर सबसे बड़ा टेस्ट शुरू होने वाला है, उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज (BGT 2024) खेलनी है. हालाँकि इस टीम में भुवनेश्वर कुमार को शुरू में जगह नहीं दी गयी थी लेकिन अब उनकी किस्मत खुलती हुई दिख रही है. उन्हें न सिर्फ टीम में जगह दी गयी है बल्कि उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया है.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भुवनेश्वर बने कप्तान
आपको बता दें, कि भुवनेश्वर कुमार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश टीम का कप्तान बनाया गया है. इस साल उत्तर प्रदेश के सेलेक्टर्स ने काफी मुश्किल फैसला लेते हुए प्रियम गर्ग की जगह एक अनुभवी कप्तान को ये जिम्मेदारी सौंपी है. हालाँकि भुवी को इस बार आईपीएल में हैदराबाद की टीम ने रिटेन नहीं किया है, लेकिन फिर भी उत्तर प्रदेश ने भुवी को कप्तान बनाकर एक दांव खेला है.
हालाँकि वो सफल होगी या नहीं ये तो समय ही बातयेगा. उत्तर प्रदेश की टीम पिछले लगभग एक दशक से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने में सफल नहीं हुई है. वो आखिरी बार 2015-16 में सुरेश रैना की कप्तानी में जीते थे जिसके बाद से उनके हाथ सिर्फ निराशा ही हाथ लगी है.
BGT 2024 में खेल सकते हैं ध्रुव जुरेल
इस टीम में टीम इंडिया के लिए खेलने वाले दो खिलाड़ियों रिंकू सिंह और यश दयाल को भी मौका मिला है. जबकि ध्रुव जुरेल को ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर सीरीज में मौका मिल गया है जिसकी वजह से उन्हें टीम में नहीं चुना गया है. उत्तर प्रदेश का पहला मैच 23 नवंबर को दिल्ली के साथ है.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश टीम-
भुवनेश्वर कुमार, माधव कौशिक, करण शर्मा, रिंकू सिंह, नितीश राणा, समीर रिज़वी, स्वास्तिक चिकारा, प्रियम गर्ग, आर्यन जुयाल, एल आदित्य शर्मा, पीयूष चावला, विप्रज निगम, कार्तिकेय जयसवाल, शिवम शर्मा, यश दयाल, मोहसिन खान, आकिब खान, शिवम मावी और विनीत पांडे