Bhuvneshwar-Umesh Yadav's surprise entry, Shami also returns, strong 18-member Indian team announced for England Test series

India vs England Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ अपनी अंतिम टेस्ट सीरीज साल 2024 की शुरुआत में खेली थी, जोकि भारत में खेली गई थी। उस सीरीज में भारत को 4-1 से बेहद ही शानदार जीत हासिल हुई थी। हालांकि अब टीम इंडिया को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ इंग्लैंड में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जहां जीत दर्ज कर पाना काफी मुश्किल है।

भारतीय टीम अभी तक इंग्लिश टीम के खिलाफ इंग्लैंड में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है। लेकिन अब भारतीय टीम सीरीज जीतकर इतिहास रच सकती है। चूंकि खबरों की मानें तो इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) में भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव और मोहम्मद शमी भी खेलते दिखाई देने वाले हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) में किन-किन खिलाड़ियों को 18 सदस्यीय टीम में मौका मिल सकता है।

Advertisment
Advertisment

अगले साल इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज खेलगी टीम इंडिया

Indian test team

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ अगले साल जून के महीने में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। भारतीय टीम इंग्लिश टीम के साथ इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलते दिखाई देगी। इस सीरीज का पहला मैच 20 जून जबकि आखिरी मैच 31 जुलाई से खेला जाएगा। इसको लेकर आई खबर के अनुसार इसमें मोहम्मद शमी के साथ ही साथ भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव एंट्री कर सकते हैं।

शमी के साथ ही भुवी और उमेश की हो सकती है एंट्री

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार स्विंगिंग कंडीशंस को देखते हुए बीसीसीआई ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए मोहम्मद शमी के साथ ही साथ भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव को भी भारतीय टेस्ट टीम में शामिल करने का फैसला किया है, ताकि टीम इंडिया पहली बार इंग्लैंड को उसके घर पर हरा सके।

हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर टीम का ऐलान किया जाना बाकी है। मगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए बोर्ड ने 18 सदस्यीय टीम का चयन कर लिया है। मालूम हो कि भुवनेश्वर कुमार को आखिरी बार साल 2018 में भारतीय टीम की ओर से खेलने का मौका मिला था। जबकि उमेश यादव और मोहम्मद शमी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में खेलते दिखाई दिए थे।

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की 18 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, आर जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर।

यह भी पढ़ें: भारत के परमानेंट ODI कप्तान-उपकप्तान का हुआ ऐलान, गंभीर के कहने पर जय शाह ने इन 2 दिग्गजों को सौंपी जिम्मेदारी