IPL: मौजूदा समय में हर ओर क्रिकेट का रोमांच देखने को मिल रहा है। हर ओर क्रिकेट कोई ना कोई लीग हो रही है। जहां एक ओर पूरी दुनिया पर आईपीएल (IPL) का खुमार चढ़ा हुआ है वहं दूसरी ओर पाकिस्तान पीएसएल चल रहा है। कल राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच में आरआर ने मैच को 8 विकेट से अपने कब्जे में कर लिया।
जहां एक ओर क्रिकेट फैंस वैभव की तूफानी पारी का जश्न मनाने में लगे हुए थे लेकिन वहीं दूसरी ओर क्रिकेट की दुनिया में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आ रहा है। लाइव मैच में एक बल्लेबाज को साथ रूह कांप जाने वाला हादसा हुआ। बिना हेलमेट के बल्लेबाजी कर रहे खिलाड़ी के चेहरे पर गेंद जा लगी। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई।
IPL के बीच LIVE मैच में बड़ा हादसा
आईपीएल (IPL) अब बेहद अहम मोड़ पर है जहां पर सभी टीमों के लिए 1-1 मैच महत्वपूर्ण हो रहा है। लेकिन IPL के बीच ही क्रिकेट की दुनिया में एक बड़ी घटना घटी है, दरअसल यह घटना वेस्टइंडीज की है। वेस्टइंडीज में चल रही ब्रेकआउट T20 लीग के एक मैच में बल्लेबाज के मुंह के गेंद जा लगी थी। बल्लेबाज एलिक अथानाजे (Alick Athanaze ) के साथ यह घटना हुई है। उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान हेलमेट नहीं पहना था जब यह घटना घटी। यह घटना कैमरे में कैद हो हुई।
चोट से पहले जड़ा था अर्धशतक
बता दें जब एलिक अथानाजे (Alick Athanaze) जब चोटिल हुए तो वह अर्धशतक जमा चुके थे। बताते चले कि ब्रेकआउट T20 लीग में विंडवार्ड आइलैंड और गुयाना रेनफॉरेस्ट के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। एलिक अथानाजे विंडवार्ड आइलैंड टीम का हिस्सा थे। वह ताबड़तोड़ अंदाज में अपनी टीम के लिए रन बटोर रहे थे। टीम के सलामी बल्ले महज 9 रन बनाकर ही आउट हो गए थे जिसके बाद एलिक मैदान पर उतरे। उन्होंने अपनी तेज तर्राक बल्लेबाजी का परचम देते हुए 34 अर्धशतक जड़ा।
जब यह घटना घटी तो एलिक 50 के स्कोर पर थे। इसके बाद वह स्पिनर लतीफ की गेंद पर शॉट मारने के लिए आगे आए लेकिन वह शॉट लगाने में कामयाब नहीं हो पाए और वह गेंद उनके मुंह पर जा लगी हालांकि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई थी। इस घटना के तुरंत ही बाद उन्हें एक गगन चुंबी छक्का लगाया था। मैच के अंत में वह 90 रनों पर नाबाद थे।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का कोचिंग दल आया सामने, गंभीर हेड कोच तो ये होंगे बल्लेबाजी और गेंदबाजी COACH
कुछ ऐसे हैं Alick Athanaze का क्रिकेट करियर
26 साल के वेस्टइंडीज के मध्य क्रम के बल्लेबाज एलिक अथानाजे ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में कुल 30 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 13 टेस्ट, 13 वनडे और 4 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने क्रमशः 25.08 की औसत से 627 रन, 23.53 की औसत से 306 रन और 25 की औसत से 75 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 6 अर्धशतक जड़े हैं