A big accident happened on the cricket field, 2 players got injured after colliding with each other, one player's nose got broken

क्रिकेट (Cricket): क्रिकेट (Cricket) ही नहीं बल्कि खेलों में अक्सर चोट के कारण न केवल कैरियर खराब होते है बल्कि कई बार खिलाड़ियों को जान भी गंवानी पड़ी है। भारत के रमन लांबा को शॉर्ट लेग में फील्डिंग के दौरान गेंद लगी थी जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी।

वहीं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी फिलिप ह्यूज की मौत को शायद ही कोई भूला होगा। आज से लगभग 10 साल पहले कैसे एक शॉर्ट बॉल ने उनसे उनकी जिंदगी छीन ली थी। ऐसा ही एक बड़ा हादसा एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर देखने को मिला है, जब दो खिलाड़ी आपस में टकरा गए और उनको हॉस्पिटल भेजना पड़ा।

Cricket में हुआ बड़ा हादसा 

क्रिकेट के मैदान पर हुआ बड़ा हादसा, आपस में टकराकर लहूलुहान हुए 2 खिलाड़ी, एक की टूटी नाक 1

दरअसल ऑस्ट्रेलिया में जारी बिग बैश लीग के दौरान सिडनी थंडर्स और पर्थ स्कोचर्स के बीच मैच खेला जा रहा था। जिसमें पर्थ स्कोचर्स की बल्लेबाजी के दौरान बल्लेबाज ने शॉट खेला था और उसे कैच करने के कैमरन बैंक्रॉफ्ट और डेनियल सैम्स आपस में टकरा कर घायल हो गए।

दरअसल गेंद को स्क्वायर लेग के ऊपर से फ्लिक करके छक्का मारने का प्रयास कर रहा था लेकिन गेंद बल्ले में सही से नहीं आई और हवा में खड़ी हो गई जिसको कैच करने के लिए फाइन लोग से डेनियल सैम्स और स्क्वायर लेग से कैमरन बैंक्रॉफ्ट भागते हुए आ रहे थे। दोनों ने एक दूसरे को नहीं देखा और कैच करने के प्रयास में आपस में टकरा गए।

बैंकटॉफ्ट और डेनियल सैम्स को ले जाया गया हॉस्पिटल 


जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों को हॉस्पिटल ले जाया गया। कैमरन बैंक्रॉफ्ट के नाक से खून निकल रहा था जबकि डेनियल सैम्स को कंकसन के कारण हॉस्पिटल ले जाया गया। हालांकि उनको हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है लेकिन बैंक्रॉफ्ट के नाक और दाएं कंधे में चोट लगी है जबकि डेनियल सैम्स अब सही है।

सिडनी की रोमांचक जीत 

वहीं इस मुकाबले की बात करें, तो पर्थ स्कोचर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फिन एलेन के ताबड़तोड़ अर्धशतक की बदौलत 177 रन बनाए थे। सिडनी की शुरुआत खराब रही और मात्र 3 रनों पर उनका पहला विकेट गिर गया था लेकिन कप्तान डेविड वॉर्नर ने टीम को संभाला। हालांकि सिडनी को आखिरी गेंद में 3 रनों की जरूरत थी और शरफेन रदरफोर्ड ने आखिरी गेंद में चौका मारकर सिडनी को रोमांचक जीत दिला दी।

Also Read: रणजी खेलने लायक नहीं था ये खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर की जिद्द पर खेल गया बॉर्डर-गावस्कर के पांचों टेस्ट मैच