IPL 2025 : आईपीएल 2025 (IPL 2025) को लेकर सभी टीमों की तैयारियां जोरो शोरो से चल रही है. अपने पहले ख़िताब को तरस रही आरसीबी की टीम भी इस बार पूरी तैयारी में नजर आ रही है. इसी बीच अब आरसीबी के इस ऑलराउंडर को इस टीम का कप्तान बना दिया गया है. आरसीबी का पहला मैच 22 मार्च को केकेआर के खिलाफ खेलना है. तो चलिए जानते हैं कि आरसीबी के किस खिलाड़ी को ये ख़ास जिम्मेदारी दी गयी है.
लियम लिविंगस्टोन को बनाया गया बर्मिंघम फोएनिक्स का कप्तान
आपको बता दें कि आरसीबी के ताबड़तोड़ ऑलराउंडर लियम लिविंगस्टोन को इंग्लैंड की द हंड्रेड लीग में बर्मिंघम फोएनिक्स का कप्तान बना दिया गया है. लिविंगस्टोन बर्मिंघम फोएनिक्स में मोईन अली की जगह इस बार कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे. लिविंगस्टोन बर्मिंघम फोएनिक्स की टीम से पिछले चार सालों से खेल रहे है और वो उनके लिए कसिटेंटली परफॉर्म भी कर रहे है, जिसके चलते उन्हें इस बार कप्तान नियुक्त किया गया है.
IPL 2025 में आरसीबी की टीम का हिस्सा हैं लिविंगस्टोन
लिविंगस्टोन के लिए ये आईपीएल और द हंड्रेड उनके करियर के लिहाज से काफी अहम होने वाला है और अगर वो इसमें अच्छा प्रदर्शन नहीं करते है तो उनकी इंग्लैंड की टीम में जगह को लेकर न सिर्फ और सवाल उठाये जायेंगे बल्कि उन्हें टीम से ड्रॉप करने की नौबत भी आ सकती है. चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड का प्रदर्शन काफी ख़राब रहा था और वो एक भी मैच नहीं जीत पायी थी और इस वजह से जोस बटलर ने कप्तानी छोड़ दी थी. लिविंगस्टोन इस समय आरसीबी की टीम के साथ जुड़ चुके है और वहां वो तैयारी भी कर रहे है.
ख़िताब जिताने के लिए लिविंगस्टोन को दी गयी जिम्मेदारी
बर्मिंघम फोएनिक्स की टीम ने इस बार ट्रेंट बोल्ट को भी अपनी टीम में शामिल किया है. इसके पहले उनकी टीम में कीवी गेंदबाज टिम साउदी और एडम मिल्ने पहले से ही मौजूद थे. बोल्ट के आने से अब उनकी तिकड़ी पूरी हो गयी है. बर्मिंघम फोएनिक्स अभी तक एक बार भी ये चैंपियनशिप नहीं जीती है लेकिन इस बार उनका लक्ष्य ख़िताब अपने नाम करने का होगा. हालाँकि वो एक बार फाइनल में जरूर पहुंचे है लेकिन वो ट्रॉफी नहीं जीत पाए है.
लिविंगस्टोन के कप्तान बनने से अब वो ख़िताब का सूखा ख़त्म करना चाहेंगे. वो इसके पहले भी जोस बटलर की अनुपस्थिति में इंग्लैंड के लिए कप्तानी कर चुके है. मई के अंत में टीमों को कुछ और खिलाड़ियों को विलकार्ड पिक्स के रूप में चयन करने की अनुमति होगी.
बर्मिंघम फोएनिक्स का स्क्वॉड-
लियाम लिविंगस्टोन (कप्तान), बेन डकेट, जैकब बेथेल, बेनी हॉवेल, डैन मूसली, विल स्मीड, क्रिस वुड, एन्यूरिन डोनाल्ड, जो क्लार्क, हैरी मूर, टॉम हेल्म, ट्रेंट बोल्ट, एडम मिल्ने, टिम साउथी
Also Read: Royal Challengers Bangalore के पहले मैच की प्लेइंग इलेवन आई सामने, Romario Shepherd को भी जगह