Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में मेजबान पाकिस्तान भारत से हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। जिसके बाद से सभी पाकिस्तान टीम को ट्रोल किया जा रहा है। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी उन्हें भी टीम को खड़ी खोटी सुना रहे हैं।
उन सबका मानना है कि पूरी टीम को बदल देना चाहिए। टीम में बस नाम के खिलाड़ी रह गए हैं। कोई भी अब खेलने के लायक नहीं है। इसी बीच खबर आ रही है कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बनंगे। क्या है इसके पीछे की पूरी खबर आईए जानते हैं-
क्या योगराज बनेंगे पाकिस्तान के कोच?
चैंपियंस ट्रॉफी (Champion Trophy) में पाकिस्तान का फॉर्म बेहद ही खराब रहा है। पाकिस्तान ने लगातार 2 मैच हारे हैं। पाकिस्तान के प्रदर्शन पर पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने स्पोर्ट्स नेक्स्ट को दिए एक इंटरव्यू में पाकिस्तान के बारे में पूछे जाने पर कहा कि मुझे कभी-कभी लगता है कि अगर उनके पास कोच की कमी है तो मैं उन्हें एक साल के लिए कोचिंग दे दू। जब उनसे पाकिस्तान का कोच बनने के बारे में पुछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर उन्हें यह मौका मिलेगा तो वह बेशक पाक के कोच बनेंगे।
मैनेजमेंट में है कमी
बता दें योगराज सिंह ने आगे पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बारे में बात करते हुए कहा कि उनके पास बेशक काफी बेहत खिलाड़ी हैं लेकिन उन्हें सही प्रशिक्षण नहीं मिल रहा है। पाक के खिलाड़ियों के अंदर योग्यता है साथ ही उनके पास स्टार खिलाड़ी भी हैं लेकिन वहां कि व्यवस्था सही नहीं। वह खिलाड़ियों का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं।
पूरी टीम को बदलने की कही बात
पाकिस्तान के खराब फॉर्म के बाद से पाकिस्तान मीडिया, फैंस और दिग्गज खिलाड़ियों ने पाकिस्तान टीम को खूब खरी खोटी सुनाई है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम, शोएब अख्तर और बाकि के दिग्गज खिलाड़ियों ने पूरी टीम पर अपना गुस्सा दिखाया है।
उन्होंने कहा कि पूरी की पूरी टीम को बदल देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले ही यह बात कही गई थी टीम में बलाव किए जाए लेकिन मैनेजमेंट ने बात नहीं सुनी जिसका नतीजा पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर होकर चुना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! रोहित-कोहली-केएल बाहर बुमराह की वापसी