IPL 2025 से पहले हो गया बड़ा ऐलान, मुंबई ने श्रेयस अय्यर को बनाया टीम का कप्तान 1

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer): इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) टीम चैंपियन बनी थी। केकेआर ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया और टीम चैंपियन बनने में कामयाब रही। हालांकि, इसके बाद भी श्रेयस अय्यर को केकेआर ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए अपनी टीम में रिटेन नहीं किया है।

जिसके चलते अय्यर को बड़ा झटका लगा है। लेकिन अब अय्यर के ऊपर मेगा ऑक्शन में बड़ी बोलि लग सकती है। वहीं, आईपीएल 2025 से पहले अब मुंबई टीम ने बड़ा फैसला लिया है और अपनी टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को सौंप दी है।

Advertisment
Advertisment

Shreyas Iyer बने मुंबई टीम के कप्तान

IPL 2025 से पहले हो गया बड़ा ऐलान, मुंबई ने श्रेयस अय्यर को बनाया टीम का कप्तान 2

बता दें कि, आईपीएल 2025 (IPL 2025) शुरू होने में अभी करीब 5 महीने का समय बचा हुआ है। लेकिन इस बीच मुंबई टीम ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को अपनी टीम का कप्तान बना सभी फैंस को चौंका दिया। दरअसल, सईद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के लिए मुंबई टीम ने श्रेयस अय्यर को अपना कप्तान चुना है।

अय्यर अभी रणजी में भी शानदार बल्लेबाजी करते दिखें हैं। जिसके चलते मुंबई टीम ने उन्हें कप्तान बनाया है। मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 फॉर्मेट में खेला जाता है। जबकि आईपीएल 2024 में अय्यर की कप्तानी देखते हुए अब मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी मुंबई चैंपियन बन सकती है।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल में मिल सकती है कप्तानी

श्रेयस अय्यर का बतौर कप्तान आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स दोनों टीमों के लिए अच्छा रहा है। जिसके चलते अब पूरी उम्मीद जताई जा रही है कि, श्रेयस अय्यर को आईपीएल 2025 में फिर से किसी टीम की कप्तानी मिल सकती है। मेगा ऑक्शन में अब देखना होगा की अय्यर के ऊपर कौन सी बड़ी टीम दांव खेलती हैं। श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स टीम अपने स्क्वाड में शामिल कर सकती है।

सईद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई टीम का स्क्वाड

श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अंगकृष रघुवंशी, जय बिस्टा, अजिंक्य रहाणे, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, साईराज पाटिल, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), आकाश आनंद (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, तनुश कोटियन, शार्दुल ठाकुर , मोहित अवस्थी, रॉयस्टन डायस, जुनेद खान।

Also Read: बॉर्डर-गावस्कर के बाद रोहित शर्मा नहीं रहेंगे टीम इंडिया के कप्तान, इसके बाद BCCI इन 2 दिग्गजों को बना रही कप्तान-उपकप्तान