IPL : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शानदार मुक़ाबला चल रहा है. फैंस भी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के हर मुक़ाबले को खूब एन्जॉय कर रहे हैं. आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है. इसी के तर्ज़ पर दुनिया में कई लीग शुरू हुई लेकिन कोई भी टीम आईपीएल (IPL) को टक्कर नहीं दे पा रही है.
इसी बीच अब देश में आईपीएल के ही तर्ज़ पर जूनियर आईपीएल की शुरुआत की जा रही है. इस लीग में कुल 6 फ्रेंचाइजी हिस्सा लेने जा रही है. आइये आपको बताते हैं इस लीग के बारे में सब कुछ, कौन खेलेगा इस लीग में कहा होगा ये मुक़ाबला.
कहाँ होगा जूनियर IPL
दुनिया की सबसे बड़ी लीग को लोग खूब एन्जॉय कर रहे हैं. देश में आईपीएल का क्रेज किसी से छिपा नहीं है, वहीं अब आईपीएल के तर्ज़ पर देश में एक और टूर्नामेंट होने जा रहा है. ये टूर्नामेंट राजस्थान के शहर जोधपुर में खेला जायेगा. न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान के शहर जोधपुर में टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. ये आयोजन 17 अप्रैल से 22 अप्रैल तक चलेगा. इस आयोजन को लेकर फैंस काफी ज़्यादा उत्साहित हैं.
6 फ्रेंचाइजी लेंगी हिस्सा
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में जहाँ 10 फ्रेंचाइजी हिस्सा लेती हैं. इस लीग में कुल 6 फ्रेंचाइजी हिस्सा लेनी वाली हैं. लीग में टीमों के नाम जोधपुर के शहरों पर रहेंगे. मेहरानगढ़ इंडियन, ड़ीगाडी कैपिटल, कुड़ी के नाइट टाइम्स, चौपासनी सुपरकिंग्स, रॉयल चैलेंज बीजेएस सहित 6 जोधपुर शहर की 6 टीमें इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी. ये मुक़ाबला रात के समय में खेला जायेगा. इसको लेकर आयोजक अभी से ही जुट चुके हैं.
किस ग्राउंड पे होगा मुक़ाबला
बता दें इस लीग में भी आईपीएल के तर्ज़ पर प्लेयर्स के ऑक्शन किये जायेंगे. युवाओ के अंदर इस लीग को लेकर काफी उत्साह नज़र आ रहा है. अगर ग्राउंड की बात करे तो ये मुक़ाबला फ्यूचर ब्लूज क्रिकेट अकैडमी ग्राउंड में खेला जायेगा. इस लीग में जोधपुर के युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा. इसको लेकर सभी लोग उत्साह में है.
ये भी पढ़ें : IPL 2025 POINTS TABLE में पंजाब की लंबी छलांग, टॉप 2 में बनाई जगह, तो प्लेऑफ से बाहर होने की कगार पर RCB