Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma): आईपीएल 2025 (IPL 2025) में होने वाले मेगा ऑक्शन को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रिटेन होने वाले खिलाड़ियों की संख्या को पूरी तरह से स्पष्ट कर दिया है. ऐसे में अब सभी फ्रैंचाइजी प्लेयर्स को रिटेन करने और आगे रणनीति बनाने में लगी हुई हैं.

इसी कड़ी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु शामिल है, जो अगले सीजन के लिए अपना नया कप्तान ढूंढ रही है. तो वहीं दूसरी तरफ दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की फ्रैंचाइजी से नाराज हैं और अब उनके RCB में शामिल होने की खबरें सामने आ रही हैं.

Advertisment
Advertisment

Rohit Sharma को लेकर बड़ा बयान आया सामने

Rohit Sharma

दरअसल, RCB आईपीएल के इतिहास की उन टीमों में शामिल है, जिसने पहले सीजन से खेलते हुए के बावजूद अब तक एक भी ट्रॉफी अपने नाम नहीं की है. ऐसे में वे रोहित (Rohit Sharma) को अपने साथ जरुर जोड़ना चाहेंगे और इसी को लेकर अब भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ बड़ा बयान सामने आया है.

कैफ ने हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा है कि “RCB को एक बार ये मौका देखना चाहिए कि उनकी तरफ से कोई रोहित शर्मा से बातचीत करके उन्हें मनाने की कोशिश करे. यही नहीं उन्हें कप्तान भी बनाए क्योंकि रोहित जानते हैं कि किसी भी टीम की ग्यारह किस तरह से तैयार करनी है.”

RCB को है कप्तान की तलाश

बता दें कि आईपीएल 2024 में बेंगलुरु की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस करते हुए नजर आये थे. हालाँकि, उनकी बढ़ती हुई उम्र को देखते हुए अब आईपीएल 2025 से पहले उन्हें रिलीज किया जा सकता है और उनकी जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को कप्तान बनाया जा सकता है.

Advertisment
Advertisment

RCB किसी ऐसे खिलाड़ी को अपना कप्तान बनाना चाहेगी, जो कम से कम अगले तीन सालों तक टीम की कप्तानी कर सके. ऐसे में रोहित (Rohit Sharma) उनके लिए सही विकल्प साबित हो सकते हैं और वे टीम को चैंपियन बनाने की भी काबिलियत रखते हैं.

मुंबई इंडियंस को छोड़ सकते हैं Rohit Sharma

दरअसल, आईपीएल 2024 से ठीक पहले मुंबई ने उस रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया था, जिन्होंने फ्रैंचाइजी को 5 बार चैंपियन बनाया था. इसके बाद से ही रोहित (Rohit Sharma) नाराज हैं और उनके मुंबई से अलग होने की खबरें लगातार सामने आई हैं.

ऐसे में अगर रोहित मुंबई को छोड़ते हैं तो RCB की टीम उन्हें अपनी टीम में शामिल कर सकती है. अगर ऐसा हुआ तो रोहित शर्मा और विराट कोहली साथ में पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें: भारत का दिग्गज कप्तान करने जा रहे संन्यास का ऐलान, 21 अक्टूबर को खेलेगा विदाई मैच, फैंस की आंखें हुई नम