ICC : एकदिवसीय क्रिकेट में बल्लेबाजों को तूती बजती है, और गेंदबाजों को थोड़ा नुकसान होता है. ये नुकसान गेंद के कारण होता है. लेकिन अब ICC गेंदबाजों को बड़ी सौगात देने जा रही है. ICC एक ऐसा नियम लाने जा रही है जो गेंदबाजों के लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है. ICC अब गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग करने के लिए बड़ी रियायत देने की सोच रहा है. एकदिवसीय क्रिकेट में क्या होने जा रहा है बड़ा बदलाव, कौन से नए नियम होंगे लागू आइए समझते हैं इस लेख में.
ICC लाएगा नए नियम

ICC नए नियम के तहत गेंदबाजों को रियायत देने जा रही है. बोर्ड गेंदबाजों के लिए कदम उठाते हुए एक ही गेंद से पूरे ओवर कराने पर विचार कर रही है. ICC इस बात पर विचार कर रही है कि एकदिवसीय मुकाबले के पूरे ओवर एक ही गेंद से कराए जाए. अगर ऐसा होता है तो गेंदबाजों को पुरानी गेंद से रिवर्स स्विंग करने में मदद मिलेगी. इस नियम के आने के बाद से ये उम्मीद लगाई जा रही है कि गेंद और बल्ले के बीच का संतुलन बना रहेगा, और गेंदबाजों को इससे काफी मदद मिलने की आशंका जताई जा रही है.
पहले क्या थे नियम
अगर हम ICC के पहले के नियम को देखें तो गेंद पुरानी हो जाने के बाद गेंद को बदल दिया जाता था. 50 ओवर के एक मैच में दोनों ही एंड से दो नई गेंदों का इस्तेमाल किया जाता था. ओवर के बीच में जब गेंद पुरानी हो जाती थी तब अंपायर नई गेंद से मैच कराते थे. इस नियम से गेंदबाजों को दिक्कत होती थी.
गेंदबाजों को थी परेशानी
नई गेंद के कारण गेंद रिवर्स स्विंग नहीं हो पाती थी. जिसको लेकर कई बार गेंदबाजों ने भी आपत्ति जताई थी. वहीं अब ये माना जा रहा है कि ICC इस नियम में बदलाव कर बड़ी राहत दे सकता है. बता दें कई एक्सपर्ट्स का भी ये मानना था कि इस नियम के कारण गेंदबाजों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. वहीं अब इस नियम में बदलाव कर आईसीसी गेंदबाजों को खास कर तेज गेंदबाजों को राहत देने जा रही है. देखना होगा ये नियम कब तक लागू होता है.
ये भी पढ़ें: सचिन-सहवाग-लारा के कॉम्बो पर है धोनी की नज़र, CSK में ले सकता ऋतुराज गायकवाड़ की जगह