IPL 2025
IPL 2025

IPL 2025 की तैयारियां तेजी के साथ शुरू हो चुकी हैं और सभी टीमों ने अपने रिटेन खिलाड़ियों की फेहरिस्त को जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही यह भी खबर आई है कि, 24-25 नवंबर को IPL 2025 के लिए नीलामी को भी आयोजित किया जाएगा। IPL 2025 की नीलामी बेहद ही खास होने वाली है क्योंकि इस बार कई दिग्गज खिलाड़ी नीलामी में अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो IPL 2025 की नीलामी में एक ऐसे खिलाड़ी के ऊपर पैसों की बारिश की जाएगी, जिसकी उम्र महज 13 साल है। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही उत्सुक नजर आ रहे हैं।

IPL 2025 में इस खिलाड़ी के ऊपर हो सकती है पैसों की बारिश

Vaibhav Suryawanshi
Vaibhav Suryawanshi

IPL 2025 की नीलामी को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा साउदी अरब के शहर जेदा में 24 और 25 नवंबर के बीच आयोजित किया जाएगा। इस नीलामी में कई खिलाड़ियों ने खुद को रजिस्टर्ड किया है। IPL 2025 की नीलामी में 13 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने भी खुद जो रजिस्टर्ड किया है और कहा जा रहा है कि, इनके ऊपर नीलामी में कई टीमें मोटा पैसा बहाते हुए दिखाई देंगी। वैभव बिहार की रणजी टीम का हिस्सा हैं और कहा जा रहा है कि, ये जल्द ही नेशनल टीम के लिए भी चयनित हो सकते हैं।

ये टीमें कर सकती हैं IPL 2025 में वैभव को शामिल

IPL 2025 के हवाले से यह खबर आई है कि, इस साल की नीलामी में वैभव सूर्यवंशी पैसा कमाने वाले खिलाड़ियों में सबसे आगे हो सकते हैं। सुनने में आया है कि, इनके पीछे नीलामी में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स जैसी टीमें बोली लगाते हुए दिखाई दे सकते हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर यह खबर आई है कि, सनराइजर्स हैदराबाद के मैनेजमेंट के द्वारा भी इनके नाम के ऊपर बोली लगाई जा सकती है।

कुछ इस प्रकार के हैं करियर

अगर बात करें 13 वर्षीय रणजी खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही औसत दर्जे का रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 4 फर्स्ट क्लास मैचों की 8 पारियों में 10.87 की औसत से सिर्फ 87 रन बनाए हैं। गेंदबाजी के दौरान इन्होंने अपने करियर में एक विकेट भी अपने नाम किया है।

इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,6,6….. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं चुने गए हनुमा विहारी में आई पुजारा की आत्मा, गेंदबाजों को भिंगो-भिंगोकर ठोका 302 रन का तिहरा शतक

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...