पिछले कुछ समय से टीम इंडिया (Team India) के प्रदर्शन में सुधार देखने को मिला है और हर एक प्रारूप में भारतीय टीम लगातार बेहतरीन खेल दिखा रही है और 9 महीनों के अंतराल में ही भारतीय टीम ने 2 आईसीसी खिताब को अपने नाम किया। टीम इंडिया (Team India) के इस प्रदर्शन में आईपीएल का भी बड़ा योगदान रहा है और आईपीएल की वजह से कई खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बनाने में सफल हो पाए हैं।
लेकिन आईपीएल की वजह से ही अब टीम इंडिया (Team India) की मुश्किलें भी बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं। दरअसल बात यह है कि, पिछले कुछ सालों में कई खिलाड़ियों ने टीम इंडिया (Team India) के चयन के दरवाजे खटखटाए लेकिन हर एक खिलाड़ी को मौका दे पाना संभव नहीं है। इसी वजह से कई खिलाड़ियों ने दूसरे देशों की तरफ से खेलने का फैसला कर लिया है।
मौजूदा समय में कई विदेशी टीमों में भारतीय मूल के ऐसे खिलाड़ी खेल रहे हैं जिन्होंने कभी टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलने का सपना देखा था। अब खबरें आई हैं कि, जापान की राष्ट्रीय टीम में भी 3 खिलाड़ी भारतीय मूल के खेल रहे हैं।
Team India छोड़ जापान के लिए खेल रहे हैं ये खिलाड़ी

अब्दुल समद
आईपीएल 2025 में अपनी बल्लेबाजी से जलवा बिखेरने वाले अब्दुल समद के बारे में कहा जा रहा है कि, अब इन्होंने जापान की तरफ से खेलने का फैसला कर लिया है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, जापान के लिए खेलने वाला ये खिलाड़ी आईपीएल स्टार नहीं बल्कि भारत में ही जन्मा एक दूसरा खिलाड़ी है।
जापान के लिए खेलने वाले अब्दुल समद एक लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं और ये टी20 क्रिकेट में भी डेब्यू कर चुके हैं। इन्होंने अपने करियर में कुल 4 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान इन्होंने कुल 4 विकेट अपने नाम किए हैं।
एस. रविचंद्रन
जापान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का हिस्सा सबाओरीश रविचंद्रन ने साल 2022 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था और डेब्यू के साथ ही इन्होंने अपनी टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाना शुरू कर दिया था। इनका भी जन्म भारत में ही हुआ था लेकिन कुछ सालों के बाद ये जापान चले गए थे और अब जापान के लिए क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देते हैं। इन्होंने अपने अभी तक करियर में खेले गए कुल 39 टी20 मैचों की 37 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 46 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं बल्लेबाजी करते हुए इन्होंने 5 अर्धशतकीय पारियों की मदद से 863 रन बनाए हैं।
अभिषेक आनंद
युवा बल्लेबाज अभिषेक आनंद पिछले कुछ सालों से जापान की टीम के लिए खेल रहे हैं और बल्लेबाज की हैसियत से इन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया है। इनका भी जन्म स्थान भारत में हुआ था और इसके बाद ये जापान चले गए थे। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 3 टी20 मैचों की 3 पारियों में कुल 18 विकेट अपने नाम किए हैं। हालांकि अभी तक इन्हें गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिल पाया है।
इसे भी पढ़ें – विराट कोहली के संन्यास से चमक गई इन 4 युवा खिलाड़ियों की किमस्त, इन्ही में से एक को इंग्लैंड में मिलेगा अब डेब्यू