Gautam Gambhir: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के संस्करण में भारतीय टीम को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में करारी शिकस्त प्राप्त करने के बाद भारतीय टीम के मैनेजमेंट पर कई तरह के सवाल उठे है.
जिस कारण से अब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को BCCI जल्द ही बड़ा झटका दे सकती है. इसी बीच मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि BCCI फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 8000 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को टीम इंडिया (Team India) के लिए नए बल्लेबाजी कोच के रूप में नियुक्त करने का फैसला कर सकती है.
सितांशु कोटक बन सकते है इंडिया के ‘नए बैटिंग कोच’
इंडिया A के लिए साल 2019 से कोच का रोल निभाने वाले सितांशु कोटक (Sitanshu Kotak) जिन्होंने कई मौके पर टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ के ऑफ़ टाइम में टीम इंडिया की सीनियर टीम के लिए भी कोच की भूमिका निभाई है. उन्हें अब BCCI टीम इंडिया के नए बैटिंग कोच के रूप में जिम्मेदारी सौपने का फैसला कर सकती है. सितांशु कोटक की बात करें तो उन्होंने हाल ही में इंडिया A के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी कोच की जिम्मेदारी निभाई है.
The BCCI considering to appoint Sitanshu Kotak as India’s batting coach…#BCCI #CT pic.twitter.com/tmtblphDj4
— Ijaj Mazumder (@MazumderIjaj) January 17, 2025
18 जनवरी को टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे सितांशु कोटक
सितांशु कोटक (Sitanshu Kotak) के नियुक्ति की खबर अब तक आधिकारिक तौर पर BCCI के द्वारा प्रदान नहीं की गई है. सितांशु कोटक को लेकर खबर आ रही है कि 18 जनवरी से वो इंडियन क्रिकेट टीम के साथ जुड़ जाएंगे. जहां पर वो 3 दिनों के लिए कैंप में भारतीय बल्लेबाजों के साथ काम करेंगे. वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अब टीम इंडिया (Team India) का अगला मुकाबला 22 जनवरी को ईडन गार्डन के मैदान पर खेलना है.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सितांशु कोटक ने बनाए है 8 हजार से अधिक रन
सितांशु कोटक (Sitanshu Kotak) घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र के लिए क्रिकेट खेलते थे. उन्होंने अपने 20 साल लंबे घरेलू क्रिकेट के करियर में 130 मुकाबले खेले है. उन 130 मैचों में सितांशु कोटक ने 42 से अधिक की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 8061 रन बनाए है. सितांशु कोटक के फर्स्ट क्लास क्रिकेट के आंकड़े की बात करें तो उन्होंने 15 शतकीय और 55 अर्धशतकीय पारी खेली है. घरेलू क्रिकेट में जब वो सौराष्ट्र के लिए खेलते थे तो उस समय उनकी गिनती घरेलू क्रिकेट के दिग्गजों में होती है.