Sanju Samson: IPL 2025 के 11वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने अपनी पहली जीत दर्ज की। जिसमें उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को मात देकर मुकाबले को अपने नाम किया। लगातार 2 मैच से मिल रही है हार के बाद मैच जीतने के बाद राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है।
राजस्थान ने सीएसके के खिलाफ इस सीजन अपनी पहली जीत दर्ज की है लेकिन उसके तुरंत बाद ही आरआर के रेगुलर कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) टीम का साथ छोड़ बेंगलौर चले गए। जिसके बाद फैंस के बीच इसे लेकर तनाव में है। आईए जानते हैं क्या है इसके पीछे की पूरी कहानी-
Sanju Samson ने बीच आईपीएल छोड़ा RR का साथ!
राजस्थान रॉयल्स को पिछले सीजन सेमीफाइनल तक लेकर जाने वाले कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) इस सीजन टीम की कप्तानी करते नजर नहीं आ रहे हैं। बल्कि उनकी जगह रियान पराग कप्तानी कर रहे हैं।
इसके बीच खबर आ रही है कि संजू सैमसन बीच लीग में टीम का साथ छोड़कर बेंगलौर चले गए हैं जोकि फैंस के लिए किसी बड़ झटके जैसा है। लेकिन आपको बता दें कि संजू आईपीएल से बाहर नहीं हुए हैं वह बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंचे हैं।
आखिरी क्यों बेंगलुरु पहुंचे संजू
दरअसल विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) रविवार को सीएसके के खिलाफ मैच के बाद चंडीगढ़ जाने की बजाए बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए हैं।
दरअसल वह बेंगलुरु ने में स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में विकेटकीपिंग की अनुमती के लिए पहुंचे हैं। संजू का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्पोर्ट साइंस विंग में टेस्ट होगा जिसके बाद अगर उन्हें अनुमती मिलती है तो वह कप्तान और विकेटकीपर के तौर पर टीम में वापसी करेंगे।
बतौर इंपैक्ट प्लेयर खेल रहे संजू सैमसन
बता दें संजू सैमसन (Sanju Samson) पिछले 3 मैच से रेगुलर कप्तान होने के बाद भी आरआर के लिए इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खेल रहे हैं। इस सीजन आरआर की कप्तानी संजू सैमसन नहीं बल्कि रियान पराग करते नजर आए हैं।
दरअसल अंगुठे में चोट लगने के कारण संजू ना तो टीम कप्तानी कर पा रहे हैं और ना ही उन्हें विकेटकीपिंग की अनुमती मिली है। वह बस टीम के साथ बतौर इंपैक्ट प्लेयर के रूप में जुड़े हुए हैं।
यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को किया बॉयकॉट, अलग-थलग नज़र आएं पूर्व कप्तान, वीडियो वायरल