Rajasthan Royals: बीती शाम राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस (Rajasthan Royals vs Gujarat Titans) के बीच मैच खेला गया जिसमें आरआर ने जीटी को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मैच में टीम के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी बल्लेबाजी की। उन्होंने इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
आरआर के इस प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि आरआर यहां से भी पलटवार करने की क्षमता रखती
है। टीम का अगला मैच 1 मई को मुबंई इंडियंस के खिलाफ खेला जाना है, इससे पहले ही RR के लिए एक बुरी खबर आ रही है। इस मैच RR का यह खिलाड़ी हिस्सा नहीं लेगा।
RR vs MI मैच का हिस्सा नहीं होगे ये खिलाड़ी

कल राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने अपने मैच जीतकर यह संदेश दिया है कि वह अभी भी टूर्नामेंट में जिंदा है। लेकिन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ अगले मैच से पहले खबर आ रही है कि RR के नियमित कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे।
खबर के मुताबिक उन्हें एक और मैच में आराम दिया जा सकता है। संजू चोटिल होने के कारण पिछले 2 मैच से टीम का हिस्सा नहीं हैं। उनकी गैरमौजूदगी में रियान पराग टीम की कप्तान कर रहे हैं। बता दें मांस पेशियों में खिचांव के कारण फिलहाल बाहर चल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: IPL इतिहास का एकमात्र गेंदबाज जो 30 की इकॉनमी से खर्च कर बैठा रन, हर बॉल पर इसने खाई हैं बाउंड्री
पिछले 3 मैच से चल रहे बाहर
संजू सैमसन (Sanju Samson) के लिए यह सीजन कुछ खास नहीं जा रहा है। 18वें सीजन के शुरुआती 3 मैच में सैमसन चोटिल होने के कारण केवल बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर उतर रहे थे। उंगली में चोट लगने के कारण वह विकेटकीपिंग और कप्तानी नहीं कर पा रहे थे जिस कारण उनकी जगह रियान पराग को कप्तान बनाया गया था।
उसके बाद फिर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के बाद भी संजू मांस पेशियों में खिंचाव के कारण प्लेइंग का हिस्सा नही बन पा रहे है। राजस्थान रॉयल्स को संजू की कमी साफ महसूस हो रही है। बता दें संजू ने अभी तक इस सीजन 7 मैच में 37 की औसत से 224 रन बनाए हैं।
क्या अभी भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है RR?
राजस्थान रॉयल्स के कल के प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि आरआर के लिए अभी भी प्लेऑफ के रास्ते बंद नहीं हुए हैं। टीम ने अभी तक 10 मैच में 3 मैच में जीत दर्ज की है। अगर यहां से टीम को प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो उन्हें यहां से अपने बचे हुए सभी मैच में जीत दर्ज करनी होगी। इसके अलावा टीम को नेट रनरेट का भी ध्यान रखना होगा। आरआर प्लेऑफ में पहुंचना दूसरी टीम पर भी निर्भर करता है। बता दें टीम अंक तालिका में सातवें नंबर पर विराजमान है।
यह भी पढ़ें: CSK vs PBKS MATCH PREDICTION HINDI: इस टीम का जीतना तय, पॉवरप्ले में 60-65 नहीं बनेंगे इतने रन के स्कोर