Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, एक खिलाड़ी चोटिल तो दूसरा को ले जाया गया अस्पताल

टीम इंडिया

आज भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का महामुकाबला खेला जाना है. दोनों ही टीमें इसको लेकर तय्यरियों में जुटी है. इस महामुकाबले का न सिर्फ खिलाड़ियों को बल्कि फैंस को भी काफी इंतज़ार रहता है. इस मुक़ाबले में आपको ज़बरदस्त रोमांच देखने को मिलता है. लेकिन इस महामुकाबले से पहले भारतीय टीम के खेमे से एक बुरी खबर निकल कर सामने आ रही है.

दरअसल भारतीय टीम के दो स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं. ऐसे में इन दो खिलाड़ियों का खेलना लगभग न मुमकिन सा लग रहा है. आइये जानते हैं की आखिर कौन दो ऐसे धांसू खिलाड़ी हैं जो ठीक मुक़ाबले से पहले हो गए चोटिल.

विराट कोहली हुए चोटिल

वहीं जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली हैं. जी हाँ, पाकिस्तान से मुक़ाबले से पहले एक बेहद बुरी खबर भारतीय खेमे से आई की रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली चोटिल हो गए हैं.

दरअसल कोहली अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए जो की टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर नहीं है. कोहली की एक तस्वीर भी सामने आयी हैं जिसमें वो पैरों पर आइस पैक लगाए हुए दिख रहे हैं. वहीं अब ये संदेह जताया जा रहा है की शायद कोहली पाकिस्तान के खिलाफ टीम का हिस्सा नहीं होंगे. हलाकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है.

पंत भी हैं चोटिल

वहीं भारतीय टीम का एक ऐसा खिलाड़ी है जो मुक़ाबले से पहले सीधा अस्पताल पहुँच गया है. दरअसल हम बात कर रहे हैं ऋषभ पंत की. भारत और पाकिस्तान से पहले ऋषभ पंत अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए थें जिसके बाद से ही ऐसा मन जा रहा है की वो आज के मुक़ाबले में भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे.

आपको बता दें पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ भी मुक़ाबला नहीं खेला था. वो चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुक़ाबले में भी टीम इंडिया के प्लेइंग एलेवेन का हिस्सा नहीं थे. उनकी जगह टीम में केएल राहुल को रखा गया था. पंत मुक़ाबले से पहले ही चोटिल हो गए थें. जिसकी तस्वीरें भी सामने आयी थी.

ये भी पढ़ें : भारत-पाकिस्तान मैच से ठीक पहले महेंद्र सिंह धोनी की हुई टीम में एंट्री, अब पड़ोसियों की ख़ैर नहीं

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!