Champions Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) को ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से अपने नाम कर लिया है। सीरीज का आखिरी मैच सिडनी में खेला जा रहा था जिसमें ऑसट्रेलिया ने मैच को 6 विकेट से अपने नाम किया। लेकिन सिडनी टेस्ट के बीच ही भारतीय टीम के एक स्टार खिलाड़ी को लेकर बड़ी खबर आ रही है। रिपोर्ट्स है कि यह खिलाड़ी आगामी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का हिस्सा नहीं होगा, जोकि भारत के लिए किसी झटके से कम नहीं है।
Champions Trophy से बाहर हो सकते हैं ये खिलाड़ी
बता दें भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही थी जिसमें भारत को 3-1 से करारी हार का सामना कर पड़ा है। इस हारा का दुख अभी कम हुआ नहीं था कि भारत के लिए एक और बुरी खबर आ रही है। रिपोर्ट्स आ रही हैं कि भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लगभग 4 महीनों के लिए टीम से बाहर हो सकते हैं। उन्हें रिकवरी करने में अभी कुछ समय और लगेगा। जिस कारण वह अगले महीने होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का हिस्सा नहीं होंगे।
विजय हजारे ट्रॉफी से चल रहे हैं बाहर
भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले एक साल से टीम का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने अपनी सर्जरी के बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी की विकेट भी निकाले लेकिन उसके बाद घटने में सूजन के कारण एक बार फिर से टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वापसी की थी और अब वह विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर चल रहे हैं। जिस कारण उनके चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पर लगातार संशय बना हुआ है।
ODI WC 2023 से चल रहे हैं बाहर
मैच विनिंग गेंदबाज की बात की जाए तो उन्होंने आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला था। उसके बाद वह इंटनेशनल मुकाबला नहीं खेल हैं। खबर आ रही थी कि उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना किया जा सकता है लेकिन उनके घुटने की सूजन की समस्या को लेकर ऐसा नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के लिए कुछ ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया, रोहित-कोहली का नाम गायब, राहुल-अय्यर भी बाहर