चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): जब से चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के शुरू होने के दिन नजदीक आये थे तब से ही खिलाड़ी लगातार चोटिल हो रहे है. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले कई खिलाड़ी चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए थे और अब सिर्फ अभी एक मैच ही हुआ है और ये खिलाड़ी भी चोट की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया है. इस खिलाड़ी ने अपने दम पर टीम को कई मैच जिताये है लेकिन अब इसकी चोट ने टीम की टूर्नामेंट में वापसी की उम्मीदें भी धूमिल कर दी है. तो चलिए जानते हैं कि कौन है वो खिलाड़ी जो चोट की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया है.
पाकिस्तानी ओपनर फखर ज़मान हुए चोटिल
आपको बता दें, कि ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान की टीम के सलामी बल्लेबाज फखर ज़मान है. फखर ज़मान को चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में चोट लग गयी थी जिसकी वजह से उन्होंने पूरे टाइम फील्डिंग भी नहीं की थी और बल्लेबाजी में भी वो ओपनिंग पर नहीं आ सकें थे.
दरअसल फखर को पहली पारी में फील्डिंग करते हुए चोट लगी थी. फखर ज़मान पहली पारी के पहले ओवर में ही चोटिल हो गए थे. डेवोन कॉन्वे के शॉट को बाउंड्री जाने से बचाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन उसी दौरान उनका एंकल मुड़ गया था जिसके बाद वो फील्डिंग भी नहीं कर पाए और वो सही से चल भी नहीं पा रहे थे.
Champions Trophy में भारत के खिलाफ मुकाबले से बाहर हुए फखर
View this post on Instagram
उसके बाद उनको फिजियो ने देखा और उनके स्कैन्स भी कराये गए थे जिसके बाद अब उनकी मेडिकल रिपोर्ट सामने आयी है कि वो अब अगले दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे. डॉक्टर ने उनको अगले कुछ दिनों के लिए आराम करने को बोला है, जिसके कारण वो अब भारत के खिलाफ होने वाले मैच से भी बाहर हो गए है. भारतीय टीम के लिए फखर ज़मान के बाहर होने से बहुत बड़ी राहत मिली है. वो पाकिस्तानी टीम में एकलौते खिलाड़ी है जो मैच को अपने दम पर पलट सकते है.
दुबई नहीं जायेंगे फखर
पाकिस्तान टीम को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले मैच में हार का समाना करना पड़ा है और उसके साथ ही उनके ओपनर भी चोट की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए है. पाकिस्तान टीम पहले से ही ओपनर की तलाश में है क्योंकि उनके दूसरे ओपनर सैम अयूब भी चोटिल हो गए है और अब उनके दोनों ओपनर चोट की वजह से बाहर हो आगये है और 23 तारीख को भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले फखर ज़मान अब दुबई भी नहीं जायेंगे.