Team India

Team India: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की शुरुआत अब से चंद देर में हो जाएगा। टूर्नामेंट का आगाज पाक बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले से होगी। उसके बाद भारतीय टीम को बांग्लादेश के साथ मैच खेलना है। लेकिन उससे पहले क्रिकेट जगह से एक बुरी खबर आ रही है। इस खबर ने भारतीय टीम में सबको गमगीन कर दिया है। दरअसल एक भारतीय क्रिकेटर का निधन हो गया है।

मिलिंद रेगे का हुआ निधन

Milind Rege

बुधवार की सुबह-सुबह क्रिकेट जगत से एक बुरी खबर आई जिसने मुंबई के क्रिकेटरों को गमगीन कर दिया। दरअसल मुंबई के पूर्व कप्तान और सेलेक्टर रहे मिलिंद रेगे का बुधवार की सुबह निधन हो गया। मिलिंद का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है।

बताते चलें की रेगे को पहले भी दिल का दौरा पड़ चुका है। उन्हें महज 26 साल की उम्र में ही एक बार दिल का दौरा पड़ा था।  इसके बावजूद रेगे ने क्रिकेट के मैदान पर वापसी की और टीम की अगुवाई भी की।

BCCI और दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

बता दें मिलिंद रेगे (Milind Rege) के निधन पर कई दिग्गज खिलाड़ियों और खुद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। इतना ही नहीं बल्कि मौजूदा समय में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के सेमी फाइनल में विदर्भ और मुंबई के मुकाबले में खिलाड़ी मैदान पर काली पट्टी बांधकर उतरे। खिलाड़ियों के साथ की बड़ी हस्तियों ने भी उन्हें ट्रिब्यूट दिया। ट्वीट कर पूर्व खिलाड़ियों ने उनके परिवार के प्रती संवेदना जाहिर की।

Milind Rege का क्रिकेट करियर

ऑलराउंडर मिलिंद रेगे (Milind Rege) ने अपने क्रिकेट करियर में केवल फर्स्ट क्रिकेट ही खेला है। बता दें मिलिंद रेगे ने अपने करियर में टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं किया। उन्होंने 52 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 1532 रन बनाए हैं। जिसमें वह सबसे ज्यादा 67 रन बनाकर नाबाद रहे थे।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, अगरकर ने अपने 3 फेवरेट प्लेयर्स को भी दिया मौका