चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): इंग्लैंड की मेजबानी में आखिरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) साल 2017 में खेला गया था। जिसके बाद से आईसीसी ने इस टूर्नामेंट का आयोजन नहीं होने दिया। साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी की चैंपियन पाकिस्तान क्रिकेट टीम बनी थी। पाक टीम ने फाइनल मुकाबले में भारत को हराया था।
हालांकि, अब आईसीसी ने दोबारा से चैंपियंस ट्रॉफी शुरू करने की पहल की है और साल 2025 में पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी खेला जाएगा। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने से पहले ही क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है और अपनी टीम का कप्तान ही बदल दिया है।
Champions Trophy से पहले बदला कप्तान
बता दें कि, पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) फरवरी में खेली जानी है। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बड़ा फैसला लिया है और वाइट बॉल क्रिकेट के लिए टीम के 32 साल के विकेटकीपर को कप्तान बना दिया है। पीसीबी ने मोहम्मद रिजवान को अब टीम की कप्तानी सौंप दी है।
जिसके चलते रिजवान अब चैंपियंस ट्रॉफी में टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। जबकि सलमान आघा अली को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। यह फैसला इस लिए लिया है क्योंकि, पिछले 2 आईसीसी टूर्नामेंट में पाक टीम का प्रदर्शन औसत से भी खराब रहा है।
PCB Chairman Mohsin Naqvi’s opening statement at today’s press conference as Mohammad Rizwan is announced Pakistan’s white-ball captain and Salman Ali Agha to serve as vice-captain.
Full press conference ➡️ https://t.co/OlvdOqtX0R pic.twitter.com/tf8OvAXZgy
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 27, 2024
बाबर आजम से छीनी कप्तानी
वर्ल्ड कप 2023 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा था। जिसके चलते टीम के कप्तान बाबर आजम को जमकर ट्रोल किया गया था और कप्तानी से हटाए जाने की मांग की गई थी। जबकि अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पीसीबी ने बड़ा फैसला लिया है और बाबर आजम को कप्तानी से हटा दिया है। जिसके चलते अब बाबर आजम को बड़ा झटका लगा है। बाबर आजम की कप्तानी में पाक टीम वर्ल्ड कप 2023 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप चरण से ही बाहर हो गई थी।