Dhruv Jurel Captain: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 19 यानी आईपीएल 2026(IPL 2026) से पहले आईपीएल की सबसे नामचीन टीमों में से एक राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने एक काफी बड़ा ऐलान कर दिया है। राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए एक पोस्ट किया है और उसमें उन्होंने बताया है कि ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) अब कप्तान हैं।
Dhruv Jurel बने कप्तान
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स की मैनेजमेंट ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा गया है कि “एक होगा जो स्टंप्स के पीछे से गेम बदल देगा।” आरआर की फ्रेंचाइजी ने एक तस्वीर साझा की है, जिसमें ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) दिखाई दे रहे हैं और लिखा हुआ है कैप्टन जुरेल।
जैसे ही आरआर की मैनेजमेन्ट ने यह पोस्ट किया फैंस के पैरों तले जमीन खिसक गई और सब लगातार मैनेजमेन्ट पर सवाल खड़े कर रहे हैं। लेकिन आपको बता दें कि राजस्थान ने जुरेल को अपनी टीम का कप्तान नहीं बनाया है बल्कि वह दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2025) के लिए कप्तान बनाए गए हैं और इसी की जानकारी आरआर (RR) ने भी अपने फैंस के साथ साझा की है।
Ek hoga jo stumps ke peeche se game badal dega 🔥 pic.twitter.com/P5cK4hX5mf
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) August 8, 2025
सेंट्रल जोन को लीड करेंगे ध्रुव जुरेल
मालूम हो कि दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए 24 वर्षीय ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को सेंट्रल जोन (Central Zone Team) का कप्तान बनाया गया है और सेंट्रल जोन की स्क्वाड में एक से एक खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए सेंट्रल जोन की स्क्वाड में 15 खिलाड़ियों को मुख्य स्क्वाड जबकि 6 खिलाड़ियों को स्टैंडबाय के तौर पर चुना गया है। तो देखना होगा कि जुरेल की अगुआई में यह सभी खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करेंगे।
ALL CAPTAIN’S OF DULEEP TROPHY 2025 🚨
North Zone – Shubman Gill
East Zone – Ishan Kishan
West Zone – Shardul Thakur
South Zone – Tilak Varma
Central Zone – Dhruv Jurel#ShubmanGill #DuleepTrophy2025 pic.twitter.com/dcoUIoymZj— Anil Kumar (@Anilkumarsports) August 7, 2025
दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए सेंट्रल जोन का स्क्वाड
ध्रुव जुरेल (कप्तान), रजत पाटीदार, आर्यन जुयाल, आयुष पांडे, दीपक चाहर, खलील अहमद, दानिश मालेवार, शुभम शर्मा, संचित देसाई, यश राठौड़, कुलदीप यादव, हर्ष दुबे, आदित्य ठाकरे, मानव सुतार और सारांश जैन ,
स्टैंडबाय : महिपाल लोमरोर, यश ठाकुर, माधव कौशिक, कुलदीप सेन, युवराज चौधरी और उपेंद्र यादव।
28 अगस्त से शुरू होगा टूर्नामेंट
बताते चलें कि दलीप ट्रॉफी 2025 का आगाज 28 अगस्त से होने जा रहा है। इसके पहले मैच में हमें नॉर्थ जोन की टीम ईस्ट जोन से मैच खेलते नजर आएगी। वहीं बात करें ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) की टीम सेंट्रल जोन की तो वह भी 28 अगस्त से अपना पहला मैच खेलते नजर आएगी। यह मैच नॉर्थ ईस्ट जोन की स्क्वाड के साथ खेला जाएगा। तो देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस मैच में ध्रुव की अगुआई में यह टीम कैसा प्रदर्शन करेगी।