Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

बिग ब्रेकिंग: IPL 2026 से पहले ध्रुव जुरेल बने कप्तान, राजस्थान रॉयल्स ने किया ऐलान

Big Breaking: Dhruv Jurel becomes captain before IPL 2026, Rajasthan Royals announced

Dhruv Jurel Captain: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 19 यानी आईपीएल 2026(IPL 2026) से पहले आईपीएल की सबसे नामचीन टीमों में से एक राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने एक काफी बड़ा ऐलान कर दिया है। राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए एक पोस्ट किया है और उसमें उन्होंने बताया है कि ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) अब कप्तान हैं।

Dhruv Jurel बने कप्तान

Dhruv Jurel

बता दें कि राजस्थान रॉयल्स की मैनेजमेंट ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा गया है कि “एक होगा जो स्टंप्स के पीछे से गेम बदल देगा।” आरआर की फ्रेंचाइजी ने एक तस्वीर साझा की है, जिसमें ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) दिखाई दे रहे हैं और लिखा हुआ है कैप्टन जुरेल।

जैसे ही आरआर की मैनेजमेन्ट ने यह पोस्ट किया फैंस के पैरों तले जमीन खिसक गई और सब लगातार मैनेजमेन्ट पर सवाल खड़े कर रहे हैं। लेकिन आपको बता दें कि राजस्थान ने जुरेल को अपनी टीम का कप्तान नहीं बनाया है बल्कि वह दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2025) के लिए कप्तान बनाए गए हैं और इसी की जानकारी आरआर (RR) ने भी अपने फैंस के साथ साझा की है।

सेंट्रल जोन को लीड करेंगे ध्रुव जुरेल

मालूम हो कि दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए 24 वर्षीय ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को सेंट्रल जोन (Central Zone Team) का कप्तान बनाया गया है और सेंट्रल जोन की स्क्वाड में एक से एक खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए सेंट्रल जोन की स्क्वाड में 15 खिलाड़ियों को मुख्य स्क्वाड जबकि 6 खिलाड़ियों को स्टैंडबाय के तौर पर चुना गया है। तो देखना होगा कि जुरेल की अगुआई में यह सभी खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें: ये भी पढ़ें- श्रेयस (कप्तान), अभिषेक, यशस्वी, ईशान, तिलक, कुलदीप, हार्दिक… इंग्लैंड T20I सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए सेंट्रल जोन का स्क्वाड

ध्रुव जुरेल (कप्तान), रजत पाटीदार, आर्यन जुयाल, आयुष पांडे, दीपक चाहर, खलील अहमद, दानिश मालेवार, शुभम शर्मा, संचित देसाई, यश राठौड़, कुलदीप यादव, हर्ष दुबे, आदित्य ठाकरे, मानव सुतार और सारांश जैन ,

स्टैंडबाय : महिपाल लोमरोर, यश ठाकुर, माधव कौशिक, कुलदीप सेन, युवराज चौधरी और उपेंद्र यादव।

28 अगस्त से शुरू होगा टूर्नामेंट

बताते चलें कि दलीप ट्रॉफी 2025 का आगाज 28 अगस्त से होने जा रहा है। इसके पहले मैच में हमें नॉर्थ जोन की टीम ईस्ट जोन से मैच खेलते नजर आएगी। वहीं बात करें ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) की टीम सेंट्रल जोन की तो वह भी 28 अगस्त से अपना पहला मैच खेलते नजर आएगी। यह मैच नॉर्थ ईस्ट जोन की स्क्वाड के साथ खेला जाएगा। तो देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस मैच में ध्रुव की अगुआई में यह टीम कैसा प्रदर्शन करेगी।

यह भी पढ़ें: 6,4,4,4,4,4…. अभिमन्यु ईश्वरन ने दलीप ट्रॉफी में खेली बावली पारी, गेंदबाजों पर उतारा गुस्सा, ओपनिंग करते हुए ठोके 157 रन

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!