Big Breaking: Gautam Gambhir suffered a major setback before BGT 2024, Shubman Gill ruled out of the entire series along with the Perth Test

Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जा रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाएगा और इसके लिए भारतीय टीम लगातार तैयारी कर रही है।

हालांकि इन्हीं सब तैयारियों के बीच हेड कोच गौतम गंभीर को काफी बड़ा झटका लग गया है। चूंकि टीम इंडिया के स्टार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) सीरीज से बाहर होते दिखाई दे रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और शुभमन गिल (Shubman Gill) किस वजह से ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज मिस कर सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

गौतम गंभीर की बढ़ी टेंशन

दरअसल, गौतम गंभीर हाल ही में टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं और हेड कोच बनने के बाद से उनकी कोचिंग में टीम इंडिया का प्रदर्शन कुछ ज्यादा ख़ास नहीं रहा है। उनकी कोचिंग में भारत को पहले श्रीलंका में वनडे और फिर न्यूज़ीलैंड से टेस्ट सीरीज हारनी पड़ी है।

इसके बाद अब वह ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज भी हारते दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि टीम इंडिया के सभी स्टार खिलाड़ी एक-एक करके चोटिल हो रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले चोटिल हुए खिलाड़ियों में नया नाम शुभमन गिल (Shubman Gill) का नाम जुड़ गया है और उनको लेकर खबरें आ रही हैं कि वह पुरे टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं।

Shubman Gill हुए चोटिल

Shubman Gill

बता दें कि पर्थ टेस्ट से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) प्रैक्टिस मैच के दौरान चोटिल हो गए हैं। शुभमन गिल स्लिप में कैच पकड़ने की कोशिश में अपनी उंगलियों पर चोट लगा बैठे हैं और अब ख़बरें आ रही हैं कि वह पुरे सीरीज से बाहर हो सकते हैं। हालांकि अभी बीसीसीआई ने उनके सीरीज से बाहर होने की पुष्टि नहीं की है। लेकिन रिपोर्ट्स में बताता जा रहा है कि मैनेजमेन्ट पहले 3 दिन उनपर नजर रखने वाली है। इसके बाद ही कुछ फैसला लिया जाएगा।

Advertisment
Advertisment

गिल के अलावा इन 3 खिलाड़ियों को लगी चोट

मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले शुभमन गिल (Shubman Gill) के अलावा केएल राहुल, सरफ़राज़ खान और विराट कोहली को भी चोट लग गई है। हालांकि इन तीनों खिलाड़ियों को मालूम चोट लगी है और यह सभी खेलते दिखाई दे सकते हैं। लेकिन गिल की चोट गंभीर है।

यह भी पढ़ें: रातोंरात पुजारा-रहाणे को जय शाह ने दिया आदेश, जल्द ऑस्ट्रेलिया होंगे रवाना, इन 2 चोटिल खिलाड़ियों को करेंगे रिप्लेस