Team India

Team India: भारतीय टीम (Team India) ने अभी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का खिताब अपने नाम किया है। लेकिन उस खुशी के बीच भारतीय टीम में मात सा छा गया है।

दरअसल एक भारतीय गेंदबाज का निधन हो गया है। जिसके बाद पूरी टीम गमगीन है। उन्होंने अपने करियर में कई बार भारत के लिए कई यादगार मैच खेले हैं, जिसे भूल पाना मुश्किल है। उस खिलाड़ी ने भारतीय टीम को कई बार जीत दिलाई है। इन्होंने अपने करियर में 416 विकेट लिए हैं।

इस दिग्गज खिलाड़ी का हुआ निधन

बिग ब्रेकिंग: 416 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज का हुआ निधन, टीम इंडिया को जिताए कई यादगार मैच 1

भारत के पूर्व गेंदबाज सैयद आबिद अली (Syed Abid Ali ) का बुधवार को लंबी बिमारी के बाद निधन हो गया है। जिसके बाद भारतीय टीम (Team India) में गम का माहौल है। 83 साल के सैयद आबिद अली ने अमेरिका में हुआ है।

सैयद ने अपने करियर में भारतीय टीम के काफी शानदार और यागदार मैच खेले हैं। उन्होंने कई विनिंग पारियां भी खेली है। उनके निधन के बाद उत्तरी अमेरिका क्रिकेट लीग ने उन्हें एक पोस्ट शेयर श्रद्धांजली दी है।

डेब्यू मैच में मचाया था धमाल

सैयद आबिद (Syed Abid Ali ) ने साल 1967 में अपना डेब्यू मैच खेला था और अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने धमाल मचा दिया था। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी शानदार प्रदर्शन किया था।

जिसमें उन्होंने कंगारू टीम को महज 55 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। इसी सीरीज में उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन भी दिखाया था। जिसमें उन्होंने 78 और 81 रनों की शानदार पारी खेली थी।

कुछ ऐसा रहा क्रिकेट करियर

गेंदबाज सैयद आबिद अली (Syed Abid Ali ) के क्रिकेट करियर की बात की जाे तो उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 34 मैच खेले हैं। उन्होंने इस 34 मैच में 29 टेस्ट और 4 वनडे मैच खेले हैं। इन मैच में सैयद ने टेस्ट में 47 विकेट और 1018 रन बनाए हैं। वहीं वनडे में उन्होंने 7 विकेट और 93 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 212 मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 397 विकेट और 8732 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: 22 हजार से ज्यादा बनाने वाले कोहली के दोस्त ने आखिरकार किया संन्यास का ऐलान, अब कभी नहीं पकड़ेगा बल्ला