टीम इंडिया (Team India): भारतीय टीम को बांग्लादेश के साथ 19 सितंबर से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान बहुत जल्द किया जा सकता है। इंडिया और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मुकाबला चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेला जाना है।
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के कुछ सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। जिसमें विराट कोहली, मोहम्मद शमी और केएल राहुल का नाम शामिल है। यह तीनों खिलाड़ी पिछले टेस्ट सीरीज में नहीं खेले थे। वहीं, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) टीम इंडिया के कोच का ऐलान किया है।
Team India को मिला नया कोच
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारतीय सपोर्ट स्टाफ में काफी बदलाव हुआ है। क्योंकि, आईसीसी टूर्नामेंट के बाद सभी कोचिंग स्टाफ का कार्यकाल समाप्त हो गया था। जिसके चलते अब टीम को नए कोच मिलें हैं। जबकि बांग्लादेश सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) को नया गेंदबाजी कोच मिला है।
टीम इंडिया का अब गेंदबाजी कोच पूर्व साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी मोर्ने मोर्केल को बनाया गया है। मोर्केल को गेंदबाजी कोच बनाने के लिए जय शाह का बड़ा हाथ माना जा रहा है। क्योंकि, गंभीर और जय शाह ने मोर्केल को गेंदबाजी कोच बनने के लिए मनाया है।
कोहली मानते हैं अपना आईडल!
आपको बता दें कि, टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली कई बार इंटरव्यू में बता चुकें हैं कि, उन्हें मोर्ने मोर्केल के साथ खेलना काफी पसंद है। जबकि जगह कोहली ने अपने बयानों में कहा है कि, वह मोर्केल को अपना आईडल मानते हैं। कोहली और मोर्केल कई बार मैदान पर आमने-सामने हुए हैं। मोर्केल इससे पहले पाकिस्तान के भी गेंदबाजी कोच रह चुकें हैं। हालांकि, उन्हें वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान ने नियुक्त किया था।
शानदार रहा है मोर्केल का करियर
बात करें अगर, साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल के इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने 39 वर्षीय खिलाड़ी ने 86 टेस्ट मुकाबले खेलें हैं। जिसमें उनके नाम 27 की औसत से 309 विकेट हैं। जबकि इसके अलावा मोर्केल ने 117 वनडे मैचों में 25 की औसत से 188 विकेट चटकाए हैं। वहीं, मोर्ने मोर्केल ने 44 टी20 मैचों में 7.51 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 47 विकेट झटके हैं।