Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

बिग ब्रेकिंग: IPL 2025 से पहले RCB को लगा बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर पूरे सीजन से हुआ बाहर

Big Breaking: RCB gets a big shock before IPL 2025, star all-rounder injured and out of the entire season.

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन की शुरुआत 21 मार्च से होनी है और फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा। आईपीएल 2025 (IPL 2025) की तैयारियां अभी से शुरू हो गई है। क्योंकि, अभी हाल ही में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने अपने नए कप्तान का ऐलान किया है और ऋषभ पंत को कप्तान बनाया है।

जबकि अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम भी अपने नए कप्तान का ऐलान जल्द कर सकती है। लेकिन इस बीच आईपीएल 2025 शुरू होने से पहले आरसीबी टीम के फैंस को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि, आरसीबी टीम का एक खिलाड़ी ने क्रिकेट से ब्रेक लिया है और पुरे सीजन से बाहर हो गया है।

IPL 2025 से पहले RCB फैंस को बड़ा झटका

बिग ब्रेकिंग: IPL 2025 से पहले RCB को लगा बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर पूरे सीजन से हुआ बाहर 1

बता दें कि, आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2025) खेला जाना है। WPL की शुरुआत 14 फरवरी से होनी है और लीग शुरू होने से पहले आरसीबी विमेंस टीम की स्टार खिलाड़ी सोफी डिवाइन (Sophie Devine) ने क्रिकेट से ब्रेक लिया है।

जिसके चलते अब WPL 2025 में सोफी डिवाइन आरसीबी टीम की तरफ से खेलती हुई नजर नहीं आएंगी। जिसके चलते आरसीबी और टीम के फैंस को बड़ा झटका लगा है। सोफी डिवाइन ने कुछ महीनों के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया है।

चैंपियन बनाने में था अहम रोल

आईपीएल में अबतक आरसीबी मेंस टीम 17 साल से ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। लेकिन आरसीबी महिला टीम ने WPL के दूसरे सीजन में ही इतिहास रचा और ट्रॉफी जीता। आरसीबी महिला टीम को चैंपियन बनाने में न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर खिलाड़ी सोफी डिवाइन ने बेहद ही अहम भूमिका निभाई थी।

जिसके चलते WPL 2025 में आरसीबी टीम को सोफी डिवाइन की कमी खल सकती है। सोफी डिवाइन के पास 300 के करीब इंटरनेशनल मुकाबला खेलने का अनुभव है। जबकि उन्होंने WPL में अबतक आरसीबी के लिए 18 मुकाबले खेली हैं और उनके नाम WPL के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। सोफी डिवाइन ने WPL में 99 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।

WPL 2025 में RCB टीम का स्क्वाड

स्मृति मंधाना (कप्तान), सब्बीनेनी मेघना, ऋचा घोष, एलिसे पेरी, जॉर्जिया वेयरहैम, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेनुका सिंह, एकता बिष्ट, केट क्रॉस, कनिका आहूजा, डैनी व्याट, प्रेमा रावत, जोशिता वीजे, राघवी बिस्ट, जगरवी पवार

Also Read: केएल राहुल नहीं बल्कि ये खिलाड़ी का बना गया है बहुत बड़ा पनौती, जहां-जहां खेल रहा वहां मिल रही टीम को हार

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!