रोहित शर्मा (Rohit Sharma): भारतीय टीम को 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए बहुत जल्द ही अब टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है। टीम इंडिया अभी बांग्लादेश के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। जबकि नवंबर में इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी जाना है।
जहां ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होनी है। हालांकि, इस बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। रोहित अब इन दोनों टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं और अब इस तारीख को वापसी कर सकते हैं।
Rohit Sharma हो सकते हैं बाहर
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अभी हाल ही में बांग्लादेश के साथ खेले गए 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे। जबकि अब रोहित को न्यूजीलैंड सीरीज के लिए कप्तान चुना जाना था। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खबर सामने आ रही है कि, रोहित शर्मा निजी कारण के चलते अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेल सकते हैं।
जिसके चलते भारतीय टीम को बड़ा झटका लग सकता है। वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स यह भी दावा कर रही हैं कि, कप्तान रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले 2 टेस्ट मैचों से बाहर हो सकते हैं।
Captain Rohit Sharma is likely to miss one Test Match in BGT against Australia due to personal reasons. (PTI). pic.twitter.com/fL8IFjElvw
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) October 10, 2024
इस तारीख को कर सकते हैं वापसी
कप्तान रोहित शर्मा अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले से टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। क्योंकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि, रोहित अब 14 दिसंबर से टीम इंडिया में खेल सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला ब्रिस्बेन के मैदान पर खेला जाना है। जबकि रिपोर्ट्स की माने तो रोहित शर्मा जिस मुकाबले में नहीं खेलेंगे उस टेस्ट मैच के लिए युवा बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को शामिल को टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है।
बांग्लादेश के खिलाफ रहे थे फ्लॉप
इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेले गए 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा था। क्योंकि, 2 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में रोहित के बल्ले से महज 42 रन निकले थे।