Steve Smith: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बीते दिन ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम का सामना टीम इंडिया से हुआ था और उस मैच को इंडिया ने बिना ज्यादा दिक्कत परेशानी आसानी से अपने नाम कर लिया। इस जीत से सभी भारतीय फैंस काफी खुश हैं। लेकिन अचानक ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने संन्यास का ऐलान कर दिया है।
स्मिथ के संन्यास की खबर सुन सभी फैंस हैरान हो गए हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने किस वजह से संन्यास का ऐलान किया है।
Steve Smith ने किया संन्यास का ऐलान
दरअसल, बीते दिन हुए भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 11 बॉल रहते 4 विकेट से रहा दिया था। इसके वजह से ऑस्ट्रेलियन टीम फाइनल में नहीं पहुंच सकी है और इसके चलते उनके कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। हालांकि स्मिथ ने ओवरऑल इंटरनेशनल क्रिकेट से नहीं बल्कि वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया है।
इस वजह से स्मिथ ने लिया है संन्यास
स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने संन्यास लेने की वजह बताते हुए कहा है कि वह चाहते हैं कि अब युवाओं को मौका मिले, ताकि वह 2027 वर्ल्ड कप के लिए खुद को तैयार कर सकें। मालूम हो कि स्मिथ की उम्र अभी सिर्फ 35 साल है और वह 2027 का वर्ल्ड कप आसानी से खेल सकते थे। लेकिन उन्होंने युवाओं को अधिक मौका मिले इस वजह से संन्यास ले लिया। उनके इस फैसले से फैंस काफी हैरान होने के साथ ही साथ खुश भी हो रहे हैं कि स्मिथ ने खुद से पहले टीम के बारे में सोचा।
🚨 STEVE SMITH RETIRED FROM ODI FORMAT 🚨 pic.twitter.com/0I59AAxp0S
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 5, 2025
कुछ ऐसा है स्टीव स्मिथ का करियर
स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 353 मैचों की 415 पारियों में अब तक 17165 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 47.81 की औसत और 64.24 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। उन्होंने 239 के बेस्ट स्कोर के साथ 48 शतक और 81 अर्धशतक जड़े हैं। उन्होंने टेस्ट में 10271, वनडे में 5800 और टी20 में 1094 रन बनाए हैं।