टीम इंडिया (Team India): श्रीलंका के खिलाफ खेले गए वनडे और टी20 सीरीज के बाद अब टीम इंडिया (Team India) को बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इंडिया और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होनी है और पहला मुकाबला चेन्नई के मैदान पर खेला जाएगा।
टेस्ट सीरीज के लिए बहुत जल्द ही टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है। वहीं, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है।
Team India के 4 खिलाड़ियों ने लिया बड़ा फैसला
बांग्लादेश सीरीज से [पहले भारत में घरेलु सीजन की शुरुआत होनी है। क्योंकि, 5 सितंबर से दिलीप ट्रॉफी की शुरुआत होनी है। जिसमें कई स्टार खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि, टीम इंडिया (Team India) के 4 दिग्गज खिलाड़ी ने दिलीप ट्रॉफी न खेलने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलीप ट्रॉफी में विराट कोहली, रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे। जिसके चलते इन सभी के घरेलु टीम को बड़ा झटका लगा है।
बांग्लादेश सीरीज में खेल सकते हैं यह खिलाड़ी
19 सितंबर से शुरू हो रहे बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वाड में इन चारों खिलाड़ियों को चुना जा सकता है। क्योंकि, बांग्लादेश के खिलाफ में टीम इंडिया का जीत हासिल करना बहुत जरूरी है।
दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ अगर टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया जीत हासिल करती है तो टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में जगह बनाने के करीब पहुंच जाएगी। इस लिए भारतीय टीम के स्क्वाड में कोहली, रोहित, अश्विन और बुमराह को जगह मिल सकती है।
Rohit Sharma, Virat Kohli, Ravi Ashwin & Jasprit Bumrah won’t be available for the Duleep Trophy. (ESPNcricinfo). pic.twitter.com/jOcWu3uuJN
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) August 12, 2024
यह स्टार खिलाड़ी खेल सकते हैं दिलीप ट्रॉफी
हालांकि, दिलीप ट्रॉफी 2024 में कई और स्टार खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। क्योंकि, ऐसा माना जा रहा है कि, इस बार दिलीप ट्रॉफी में केएल राहुल, मोहम्मद सिराज, ईशान किशन, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और रविंद्र जडेजा जैसे कुछ स्टार खिलाड़ी खेल सकते हैं। क्योंकि, अभी भारतीय टीम को कोई सीरीज नहीं खेलनी है। जिसके चलते यह खिलाड़ी दिलीप ट्रॉफी में खेल सकते हैं।