भारतीय क्रिकेटर: इंडियन टीम को 19 सितंबर से अपनी मेजबानी में बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया जाना अभी बाकि है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है।
जो की टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद कोई इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेलें हैं। जिसमें रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है। बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले ही एक भारतीय क्रिकेटर की पत्नी का आकस्मिक निधन हो गया है। जिसके चलते क्रिकेट जगत में शोक की लहार दौड़ गई है।
इस भारतीय क्रिकेटर की पत्नी का हुआ निधन
बता दें कि, 2 सितंबर को एक बहुत ही बुरी खबर सामने आई और टीम इंडिया के पूर्व चैंपियन खिलाड़ी कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम झा का निधन हो गया। जिसके चलते क्रिकेट जगत में शोक की लहार दौड़ गई है। कीर्ति आजाद अभी बर्धमान-दुर्गापुर से टीएमसी (TMC) के सांसद हैं। उन्होंने क्रिकेट से संन्यास के बाद पॉलिक्टिक्स ज्वाइन कर लिया था।
बता दें कि, कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम झा काफी लंबे समय से बीमार चल रही थी। कीर्ति आजाद ने अपनी पत्नी की निधन की खबर सोशल मीडिया के जरिए दी। उन्होंने X पर लिखा कि, “मेरी पत्नी, पूनम अब नहीं रहीं। दोपहर 12:40 बजे अपने स्वर्ग के लिए प्रस्थान किया। आपकी शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद।”
वर्ल्ड कप विजेता टीम के रह चुकें हैं हिस्सा
आपको बता दें कि, कीर्ति आजाद 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा थे। भारतीय टीम ने कपिल देव की कप्तानी में पहली बार भारत को वर्ल्ड कप जीताया था। कीर्ति आजाद ने 1986 के बाद क्रिकेट से संन्यास ले लिया और उन्होंने पॉलिक्टिक्स में कदम रखा। कीर्ति आजाद दरभंगा सीट से बीजेपी के लिए तीन बार सांसद रह चुकें हैं। जिसके बाद उन्होंने बीजेपी छोड़कर टीएमसी ज्वाइन कर लिया और अभी भी वह सांसद हैं।
कुछ ऐसा रहा है इंटरनेशनल करियर
अगर बात करें, पूर्व खिलाड़ी कीर्ति आजाद के इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए 1980 में डेब्यू किया था। कीर्ति आजाद ने टीम इंडिया के लिए कुल 7 टेस्ट और 25 वनडे मुकाबले खेले थे। कीर्ति आजाद ने 7 टेस्ट मैचों में 135 रन बनाए हैं और 3 विकेट झटके हैं। जबकि इसके अलावा उन्होंने 25 वनडे मैचों में 269 रन जड़े हैं और साथ ही उनके नाम वनडे में 7 विकेट है।