CSK: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई थी। क्योंकि, टीम को अपने आखिरी लीग में हार का सामना करना पड़ा था। जिसके चलते टीम पॉइंट्स टेबल पर 5वें स्थान पर ही रह गई थी। सीएसके (CSK) टीम की कप्तानी आईपीएल 2024 में ऋतुराज गायकवाड़ ने की थी। जबकि अब आईपीएल 2025 में मेगा ऑक्शन होना है।
जिसके चलते सीएसके टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आईपीएल का मेगा ऑक्शन दिसंबर में होना है। लेकिन इस बीच सीएसके कैंप से कुछ बड़ी खबर सामने आई है। जिससे सीएसके के सभी फैंस को बड़ा झटका लग सकता है। क्योंकि, अब आईपीएल से भी धोनी संन्यास लेने जा रहें हैं। वहीं, गायकवाड़ की जगह अब एक युवा खिलाड़ी को कप्तान बनाया जा सकता है।
CSK में हो सकते हैं बड़े बदलाव
आईपीएल को लेकर चर्चाएं बहुत तेज हो गई हैं। क्योंकि, मेगा ऑक्शन होने में अब कुछ महीने का ही समय बचा हुआ है। मेगा ऑक्शन के चलते सभी 10 टीमें में बड़े बदलाव होने तय है। लेकिन आज हम 5 बार की चैंपियन टीम सीएसके (CSK) टीम में होने वाले बदलाव पर बात करेंगे।
ऐसा माना जा रहा है कि, सीएसके अपने खेमे से कई बड़े खिलाड़ियों को बाहर कर सकती है। क्योंकि, मेगा ऑक्शन के चलते टीम महज 4 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती है। जिसके चलते आईपीएल 2024 में सीएसके टीम की तरफ से खेले कई खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं।
धोनी ले सकते हैं संन्यास
सीएसके टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी अब 43 साल के हो चुकें हैं। जबकि पिछले 2 सीजन से उनका फिटनेस भी कुछ खास नहीं रहा है। जिसके चलते आईपीएल 2025 से पहले एमएस धोनी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धोनी आईपीएल 2025 संन्यास ले सकते हैं और टीम के साथ बतौर मेंटोर जुड़ सकते हैं। धोनी आईपीएल 2008 से सीएसके टीम में खेल रहें हैं और उन्होंने अपनी कप्तानी में सीएसके को 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी जिताई है।
गायकवाड़ की जगह इस खिलाड़ी को बनाया जा सकता है कप्तान
ऐसा माना जा रहा है कि, ऋतुराज गायकवाड़ को सीएसके कप्तानी पद से हटा सकती है। क्योंकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएसके अपनी टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को शामिल कर सकती है।
जिसके चलते गायकवाड़ को कप्तानी से हटाकर ऋषभ पंत को कप्तान बनाया जा सकता है। पंत अभी दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा हैं और दिल्ली अब उन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के चलते अपनी टीम से हटा सकती है।