Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

एशिया कप 2025 से पहले BCCI में बड़ा बदलाव, अचानक इन 3 महत्वपूर्ण पदों के लिए मांगे गए आवेदन

Big change in BCCI before Asia Cup 2025, suddenly applications were sought for these 3 important posts

अगले महीने की 9 तारीख से एशिया कप के 17वें संस्करण यानी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत होने जा रही है। 2025 का यह एशिया कप यूएई में एशिया की आठ सबसे बेहतरीन टीमों के बीच होने वाला है। इसके लिए सभी काफी ज्यादा एक्साइटेड है, क्योंकि इस बार का यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में होने जा रहा है।

हालांकि इस टूर्नामेंट से पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने काफी बड़ा ऐलान किया है। बोर्ड ने अचानक तीन महत्वपूर्ण पदों पर भर्ती निकाली है। तो आइए जानते हैं कि बीसीसीआई ने किन-किन पदों पर भर्ती निकाली है।

इन तीन पदों पर बोर्ड ने निकाली भर्ती

bcci

बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने बेंगलुरु में स्थित अपने अत्याधुनिक बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में तीन मुख्य पदों पर भर्ती निकाली है। बोर्ड ने रेजिडेंट फैकल्टी बैटिंग, रेजिडेंट फैकल्टी बॉलिंग और खेल विज्ञान एवं चिकित्सा के प्रमुख की पोस्ट पर भर्ती निकाली है।

रेजिडेंट फैकल्टी बैटिंग

बोर्ड (BCCI) ने जो सबसे पहली भर्ती निकाली है वह रेजिडेंट फैकल्टी बैटिंग की है। इस पद पर बैठने वाले व्यक्ति के कंधों पर बीसीसीआई के राष्ट्रीय कोच शिक्षा कार्यक्रमों को प्रमाणन स्तर 0-3 तक सहयोग और संचालित करने का जिम्मा होगा। इसके अलावा यह व्यक्ति कोर्स सामग्री के विकास में योगदान देगा, मूल्यांकन का प्रबंधन करेगा, व्यावहारिक मार्गदर्शन प्रदान करेगा और कोच के डेवलपमेंट पर नज़र बनाए रखेगा।

हालांकि इन सभी के अलावा उसके ऊपर डिजिटल लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म के मैनेजमेन्ट और रीजनल कोचों के साथ संपर्क बनाने की जिम्मेदारी भी रहेगी। बोर्ड ने इस पोस्ट के लिए कुछ क्राइटेरिया निर्धारित किए हैं और जो इन्हें पूरा करेगा वही आवेदन कर सकता है।

रेजिडेंट फैकल्टी बॉलिंग

रेजिडेंट फैकल्टी बॉलिंग पद का जिम्मा जो संभालेगा उसके कंधों पर भी रेजिडेंट फैकल्टी बैटिंग के तरह ही जिम्मेदारी होने वाली है। लेकिन उसका मैन फोकस गेंदबाजी पर रहेगा। इस पद के लिए जिस भी कोच का चयन होगा वो बीसीसीआई (BCCI) के प्रमाणन पाठ्यक्रमों के संचालन का नेतृत्व करेगा, कोर्सेस विकास में भाग लेगा, कोचों का मूल्यांकन करेगा और बॉलिंग के लिए अनुकूलित मार्गदर्शन पहल करेगा।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरा खत्म होते ही बोर्ड ने ट्राई सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, 22 सदस्यों में सिर्फ 9 IPL खेलने वाले शामिल

खेल विज्ञान एवं चिकित्सा हेड

बताते चलें कि बीसीसीआई (BCCI) ने रेजिडेंट फैकल्टी बैटिंग और बॉलिंग के अलावा खेल विज्ञान एवं चिकित्सा हेड के पद पर भी भर्ती निकाली है। दरअसल, बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस अपनी बहु-विषयक टीम को लीड करने के लिए खेल विज्ञान एवं चिकित्सा के एक कुशल और दूरदर्शी हेड की नियुक्ति करना चाहती है।

इस पद पर जो भी आएगा उसके कंधों पर रणनीतिक प्रदर्शन योजना, चोट निवारण और पुनर्वास निरीक्षण, एथलीट विकास और राष्ट्रीय टीमों के अलावा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस सीओई में खेल विज्ञान सेवाओं का एकीकरण शामिल है। सबसे ख़ास बात यह कि इस पद पर विराजमान व्यक्ति को अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों के साथ साझेदारी भी स्थापित करनी है, ताकि नई खोज और नए विचार मिल सकें।

यह भी पढ़ें: अक्षर (कप्तान), ईशान, पृथ्वी, पाटीदार, रिंकू… सितंबर में अफगानिस्तान दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!