जिम्बाब्वे की टीम इंग्लैंड(England)के खिलाफ 22 मई से 25 मई तक एक टेस्ट मैच खेलेगी। इस मैच के लिए अब जिम्बाब्वे की टीम ने अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है। कप्तानी की जिम्मेदारी क्रेग एर्विन को मिली है और स्क्वाड में 15 प्लेयर्स को मौका दिया गया है। लेकिन इस टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड (England)की टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है।
ये भी पढ़ें: BCCI ने किया साफ़ इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह नहीं ये खिलाड़ी होगा कप्तान
गैरी बैलेंस England के कोचिंग स्टाफ में शामिल
इंग्लैंड (England)और जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर गैरी बैलेंस 22 मई से इंग्लैंड(England) के खिलाफ शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए शेवरॉन के कोचिंग स्टाफ में शामिल होंगे। इंग्लैंड (England)ट्रेंट ब्रिज में जिम्बाब्वे के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार है। 2003 के बाद से इंग्लैंड(England) की धरती पर शेवरॉन का यह पहला टेस्ट मैच होगा।
जिम्बाब्वे क्रिकेट के प्रबंध निदेशक गिवमोर मकोनी ने कहा, “हम इस ऐतिहासिक दौरे के लिए गैरी बैलेंस का हमारे कोचिंग सेट-अप में स्वागत करते हुए रोमांचित हैं।” “उच्चतम स्तर पर खेलने के वर्षों में अर्जित अंग्रेजी परिस्थितियों की उनकी गहरी समझ हमारी टीम की सामरिक तैयारी के लिए एक मूल्यवान संपत्ति होगी।”
बैलेंस ने इंग्लैंड के लिए खेले इतने मैच
बैलेंस ने 2013/14 एशेज से लेकर 2017 तक इंग्लैंड (England)के लिए खेला, उसके बाद वे अपने जन्म के देश जिम्बाब्वे चले गए। बैलेंस ने टेस्ट क्रिकेट में जबरदस्त तरक्की की, वे 1000 टेस्ट रन बनाने वाले इंग्लैंड (England)के तीसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए, उन्होंने यह मुकाम केवल 17 पारियों में हासिल किया।
बैलेंस ने इस दौरान इंग्लैंड के लिए 23 टेस्ट मैच खेले। इसके बाद वे जिम्बाब्वे के लिए खेलने चले गए, जिसके लिए उन्होंने संन्यास लेने से पहले एक टेस्ट, पांच वनडे और एक टी20 मैच खेला। उन्होंने अपने पहले टेस्ट मैच में 137 रन बनाए और दो टेस्ट देशों के लिए शतक बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए।
जिम्बाब्वे ने England के खिलाफ टेस्ट टीम की घोषणा की
जिम्बाब्वे ने इंग्लैंड (England)के खिलाफ टेस्ट के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। सिकंदर रजा की वापसी हुई है, जबकि क्लाइव मदंडे भी चोट से उबरकर बैकअप विकेटकीपर की भूमिका में हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए जिम्बाब्वे टीम
क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, बेन कुरेन, ट्रेवर ग्वांडू, क्लाइव मैडेंडे, वेस्ली मधेवेरे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारावा, न्यूमैन न्यामुरी, विक्टर न्याउची, सिकंदर रजा, तफदज़वा त्सिगा, निकोलस वेल्च, सीन विलियम्स
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में फिसड्डी साबित हुए ये 4 खिलाड़ी, लेकिन इसके बावजूद धोनी की CSK कर रही रिटेन