Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

डबल हेडर मैच के बाद Purple Cap में बड़ा बदलाव, Noor Ahmed को पछाड़कर ये खिलाड़ी बना नंबर 1

Noor Ahmed
Noor Ahmed

अफगानिस्तान के बेहतरीन स्पिनर्स में से एक नूर अहमद (Noor Ahmed) इस समय चेन्नई सुपर किंग्स की ड्रेसिंग रूम का हिस्सा हैं और इस टीम के लिए इन्होंने इस सत्र में लगातार बेहतरीन खेल दिखाया है। नूर अहमद के नाम इस सत्र में लंबे समय तक पर्पल कैप थी लेकिन अब यह ताज इनके सिर से छिन गया है और एक भारतीय खिलाड़ी ने इस ताज को अपने नाम किया है।

इस भारतीय खिलाड़ी ने भी लगातार बेहतरीन खेल दिखाया है और पिछले 2 मुकाबलों में अपने प्रदर्शन से इसने टीम को मैच जिताया है और इसी वजह से पर्पल कैप का ताज नूर अहमद (Noor Ahmed) के सिर से हटकर इस खिलाड़ी के सिर पर सजा है।

इस खिलाड़ी ने Noor Ahmed को पछाड़ा

Big change in Purple Cap after double header match, this player became number 1 by defeating Noor Ahmed
Big change in Purple Cap after double header match, this player became number 1 by defeating Noor Ahmed

आईपीएल 2025 में 20 अप्रैल के दिन 2 मैच हुए और दोनों ही मैच बेहद ही रोमांचक हुए और पहले मुकाबले में तो गुजरात की टीम ने एकतरफा अंदाज में दिल्ली को हराया है। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस के बेहतरीन तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 विकेट अपने नाम किए और इन 4 विकेटों के दम पर ही ये अब टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हो गए हैं। प्रसिद्ध कृष्णा के नाम अब टूर्नामेंट में 14 विकेट हो गए हैं और इसी वजह से ये नूर अहमद (Noor Ahmed) से आगे निकल गए हैं और पर्पल कैप में अपना कब्जा बना लिया है।

दूसरे नंबर पर पहुंचे Noor Ahmed

डबल हेडर मैच के बाद Purple Cap में बड़ा बदलाव, Noor Ahmed को पछाड़कर ये खिलाड़ी बना नंबर 1 1

चेन्नई सुपर किंग्स के बेहतरीन स्पिनर नूर अहमद (Noor Ahmed) के नाम अब आईपीएल 2025 में 12 विकेट हैं और ये आईपीएल 2025 में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इनके बाद तीसरे नंबर पर 12 विकेटों के साथ दिल्ली कैपिटल्स के बेहतरीन लेग स्पिनर कुलदीप यादव हैं और चौथे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के गेंदबाज जोश हेजलवुड 12 विकेटों के साथ मौजूद हैं। वहीं पांचवें स्थान पर भी 12 विकेटों के साथ लखनऊ सुपर जाइंट्स के बेहतरीन तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर हैं। इन चारों ही गेंदबाजों के 12-12 विकेट्स हैं लेकिन बेहतरीन औसत की वजह से इन्हें वरीयता के क्रम में रखा गया है।

इसे भी पढ़ें – VIDEO: जीत के बाद Sanjiv Goenka की ख़ुशी सातवें आसमान पर पहुंची, एक जिगरी दोस्त की तरह Rishabh Pant पर लुटाया प्यार

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!